Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Rains: आठ घंटे तक चीन सीमा क्षेत्र का कटा रहा संपर्क, नौ मार्ग खुले; आठ अभी भी बंद

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 02:35 PM (IST)

    Uttarakhand Rains पिथौरागढ़ में तवाघाट और मलघाट के पास चट्टान खिसकने से चीन सीमा का संपर्क कट गया है। टनकपुर-तवाघाट हाईवे और तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर यातायात बाधित है। मुनस्यारी-मिलम मार्ग बंद होने से जिले से लगी पूरी चीन सीमा से संपर्क टूट गया है। लगभग पांच दर्जन गांव अलग-थलग पड़ गए हैं और जिले में 14 मार्ग बंद हैं।

    Hero Image
    तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर मलघाट के पास मार्ग बंद। जागरण आर्काइव

    जासं, पिथौरागढ़। बुधवार रात्रि की वर्षा से टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर तवाघाट के पास भारी मलबा आने से चीन सीमा का लगभग आठ घंटे तक संपर्क कटा रहा। वहीं मलघाट के पास मलबा आने से तवघाट-लिपुलेख मार्ग बंद रहा। जिलेभर में 17 सड़कें बंद रही शाम तक नौ मार्ग खुले आठ मार्ग अभी भी बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तवाघाट के पास मार्ग बंद होने से चीन सीमा पर स्थित व्यास और दारमा दोनों घाटियों का संपर्क भंग रहा। वहीं मलघाट के पास मलबा आने से कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग दोपहर तक बंद रहा। इस दौरान व्यास, दारमा और चौदास से आने-जाने वाले वाहन फंसे रहे।

    विगत 15 दिनों से बंद मसूरीकांठा-होकरा-नामिक सड़क खुलने से पांच ग्राम पंचायतों को राहत मिली है। मुनस्यारी-मिलम मार्ग के गुरुवार को खुलने की संभावना बताई जा रही थी, परंतु शाम तक मार्ग नहीं खुला है।

    चीन सीमा से लगी जोहार घाटी का विगत कई दिनो से सड़क संपर्क भंग है। ग्रामीणों सहित सुरक्षा बलों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner