Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bus Accident: पिथौरागढ़ से लगे नेपाल के बैतड़ी में बस खाई में गिरी, नवजात शिशु सहित चार की मौत

    Updated: Wed, 16 Oct 2024 12:08 PM (IST)

    Bus Accident नेपाल के बैतड़ी जिले में एक दर्दनाक बस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जानकारी के मुताबिक महेंद्रनगर से बैतड़ी आ रही पवन दूत प्राइवेट लिमिटेड की बस खसरे खान नामक स्थान पर खाई में जा गिरी। चार मृतकों में एक नवजात भी शामिल है। वहीं सभी घायलों को डडेलधूरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    Bus Accident : सभी घायलों को डडेलधूरा अस्पताल में भर्ती कराया। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, जागरण, धारचूला। Bus Accident : पिथौरागढ़ से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले में हुई बस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई, मृतकों में दो दिन का नवजात बच्चा भी शामिल है। मंगलवार की रात्रि महेंद्रनगर के बैतड़ी को आ रही पवन दूत प्राइवेट लिमिटेड की बस खसरे खान नाम स्थान पर खाई में जा गिरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना में बैतड़ी के पुरचुणी नगरपालिका तीन की 45 वर्षीय जयमती बोहरा, 26 वर्षीय कमला बोहरा, उनके दो दिन के नवजात शिशु और 22 वर्षीय सहदेव बोहरा की मौत हो गई।

    प्रहरी प्रवक्ता उपेंद्र बहादुर बम ने बताया कि दुर्घटना में नवराज साउद, राजेंद्र साउद, दिनेश साउद, मुकुंद बोहरा, नवराज साउद, राजेंद्र साउद, दिनेश साउद, विमला महता, धनमती साउद, पदम बहादुर बोहरा, बस चालक विरेंद्र बोहरा, नवराज रतौकी, सुरेंद्र रतौकी, दामोदर महरा, धन बहादुर महरा शामिल हैं। सभी घायलों को डडेलधूरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड आने वाले सैलानियों के लिए विदेश की तर्ज पर घूमने का नया ठिकाना, तारों की छांव में उठाएंगे पहाड़ी खाने का लुत्‍फ

    पत्थर से टकराकर रपटी बाइक, दो घायल

    गरमपानी : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जौरासी क्षेत्र में पहाड़ी से गिरे पत्थर पर चढ़ी बाइक असंतुलित होकर रपट गई। जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची खैरना पुलिस की टीम ने दोनों को उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया।

    मंगलवार को सुयालबाड़ी निवासी उमेश वर्मा व अमित वर्मा बाइक से हल्द्वानी से सुयालबाड़ी जा रहे थे। इसी दौरान जौरासी क्षेत्र में पहुंचे ही सड़क पर गिरे पत्थर पर चढ़कर असंतुलित होकर हाईवे पर ही रपटती चली गई। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

    बरसात में मार्ग पर आया मलबा, लोगों के लिए बना आफत

    कालाढूंगी: एक माह पहले बारिश से कालाढूंगी-कोटाबाग मार्ग पर मलबा आ गया था। लेकिन अभी तक इसकी सफाई नहीं हो पाई है। जो अब राहगीरों के लिए आफत बन चुका है।

    लोक निर्माण विभाग रामनगर के अंर्तगत कालाढूंगी-कोटाबाग मार्ग में ब्रहम बूबू मंदिर के पास बरसात में पहाड़ी का एक हिस्सा दरक कर सड़क पर आ गया है। यहां पर तीव्र मोड़ होने से कभी भी हादसा हो सकता है। लोनिवि के जेई उमाशंकर कुकरेती ने बताया कि जल्द ही मलबा हटा दिया जाएगा।

    घर जाते समय संदिग्ध परिस्थिति में हुई बाइक सवार की मौत

    रामनगर: रात में अपने घर जा रहे किशोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव नहर से बरामद हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस इंतजार कर रही है। कोतवाली के अंतर्गत मालधनचौड़ के कुंभगडार खत्ता निवासी चंदन 17 पुत्र आनंद सिंह सोमवार शाम साढ़े चार बजे अपनी मौसी को मालधनंबर सात के लिए निकला था।

    यह भी पढ़ें- सावधान! एक फोन कॉल आपको कर देगी कंगाल, 30 से ज्‍यादा लोगों को लगा चूना; सतर्क रहें और ये गलतियां कतई न करें

    मौसी को छोड़कर वह शाम साढ़े पांच बजे रामनगर कानिया गांव के निए निकला था। एसएसआई मो. युनूस ने बताया कि संभवत: बासीटीला मनोरथपुर के समीप वह दुर्घटना का शिकार हो गया। रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो स्वजन को चिंता हुई। स्वजन ने रात में एक बजे पुलिस को जानकारी दी। मंगलवार सुबह बाइक नाले में मिली। उसका शव घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर नहर से बरामद हुआ।

    पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मृत्यु किसी जानवर से टकराकर नहर में गिरने से होना प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल कारणों का पता चल पाएगा।

    comedy show banner