नाम्पा पुल बहने से आदि कैलास यात्रा मार्ग पर आवाजाही बंद
आदि कैलास यात्रा मार्ग में गूंजी से कुटी के मध्य नाम्पा पुल बह गया। पुल बहने से आदि कैलास यात्रा मार्ग बंद हो गया। ऐसे में 13वें आदि कैलास यात्रा दल क ...और पढ़ें

पिथौरागढ़, [जेएनएन]: आदि कैलास यात्रा मार्ग में गूंजी से कुटी के मध्य नाम्पा पुल बह गया। पुल बहने से आदि कैलास यात्रा मार्ग बंद हो गया। ऐसे में 13वें आदि कैलास यात्रा दल को गूंजी में ही रोक दिया गया है।
बारिश के साथ आफत भी बढ़ रही है। नाम्पा नाले पर आवाजाही को लेकर लकड़ी का पुल बना है। यह पुल भी बारिश से उफनाए नाले की भेंट चढ़ गया। इससे वैकल्पिक व्यवस्था होने तक यात्रा दल को गूंजी में ही रोक दिया गया है।
गूंजी से ज्योलिंगकोंग तक बन रहे मोटर मार्ग पर इस स्थान पर मोटर पुल बनना है। पुल के बहने से देश के अंतिम गाव कुटी और आदि कैलास का संपर्क कट गया है। वहीं, बारिश के चलते टनकपुर-तवाघाट नेशनल हाईवे जौलजीवी के निकट गौरी पुल में मलबा आने से बंद हो गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।