Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाम्पा पुल बहने से आदि कैलास यात्रा मार्ग पर आवाजाही बंद

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 02 Aug 2017 08:39 PM (IST)

    आदि कैलास यात्रा मार्ग में गूंजी से कुटी के मध्य नाम्पा पुल बह गया। पुल बहने से आदि कैलास यात्रा मार्ग बंद हो गया। ऐसे में 13वें आदि कैलास यात्रा दल क ...और पढ़ें

    Hero Image
    नाम्पा पुल बहने से आदि कैलास यात्रा मार्ग पर आवाजाही बंद

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: आदि कैलास यात्रा मार्ग में गूंजी से कुटी के मध्य नाम्पा पुल बह गया। पुल बहने से आदि कैलास यात्रा मार्ग बंद हो गया। ऐसे में 13वें आदि कैलास यात्रा दल को गूंजी में ही रोक दिया गया है।    

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश के साथ आफत भी बढ़ रही है। नाम्पा नाले पर आवाजाही को लेकर लकड़ी का पुल बना है। यह पुल भी बारिश से उफनाए नाले की भेंट चढ़ गया। इससे वैकल्पिक व्यवस्था होने तक यात्रा दल को गूंजी में ही रोक दिया गया है। 

    गूंजी से ज्योलिंगकोंग तक बन रहे मोटर मार्ग पर इस स्थान पर मोटर पुल बनना है। पुल के बहने से देश के अंतिम गाव कुटी और आदि कैलास का संपर्क कट गया है। वहीं, बारिश के चलते टनकपुर-तवाघाट नेशनल हाईवे जौलजीवी के निकट गौरी पुल में मलबा आने से बंद हो गया। 

    यह भी पढ़ें: आफत की बारिश, गोमुख ट्रैक पर तीसरी पुलिया बही         

    यह भी पढ़ें: गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर बन रहे नए डेंजर जोन

    यह भी पढ़ें: स्कूल से घर आ रहा 8 वर्षीय बच्चा बरसाती नाले में बहा