Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आफत की बारिश, गोमुख ट्रैक पर तीसरी पुलिया बही

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 02 Aug 2017 08:38 PM (IST)

    उच्च हिमालय क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश अपना कहर बरपा रही है। गोमुख ट्रैक में देवरा गाड पर बनी पुलिया बह गई। देवरा गाड गंगोत्री से चार किलोमीटर क ...और पढ़ें

    Hero Image
    आफत की बारिश, गोमुख ट्रैक पर तीसरी पुलिया बही

    उत्तरकाशी, [जेएनएन]: उच्च हिमालय क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश अपना कहर बरपा रही है। गोमुख ट्रैक में देवरा गाड पर बनी पुलिया बह गई। देवरा गाड गंगोत्री से चार किलोमीटर की दूरी पर है। गंगोत्री नेशनल पार्क की टीम को निरीक्षण के दौरान पुलिया के बहने का पता चल पाया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगोत्री सहित उच्च हिमालय क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है। इससे गोमुख ट्रैक पर पड़ने वाले सभी नाले उफान पर आ गए। उफान के कारण देवरा नाले पर बनी पुलिया भी बह गई। पुलिया के बहने से आगे का मार्ग भी बंद हो गया है। 

    देवरा नाले में आए उफान के कारण भागीरथी नदी का जल स्तर भी बढ़ा था। इसके कारण गंगोत्री में व्यापारियों तथा तीर्थ पुरोहितों में हलचल मच गई थी। तीर्थ पुरोहितों व व्यापारियों ने इसकी सूचना गंगोत्री नेशनल पार्क के अधिकारियों को दी। 

    इस पर गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप पंवार ने पार्क की एक टीम को गोमुख ट्रैक पर भेजा। टीम जब गंगोत्री से चार किलोमीटर आगे देवरा नाले के पास पहुंची तो वहां बनी पुलिया ही गायब थी। इससे पहले भी गोमुख ट्रैक पर हमक्या नाले व चीड़वासा नाले पर बनी पुलिया भी बही थी। रेंज अधिकारी प्रताप पंवार ने बताया कि पार्क की टीम केवल देवरा नाले तक ही जा पाई। देवरा नाले पर बनी पुलिया पूरी तरह से बह गई है। आगे की स्थिति के बारे में तभी पता लगाया जा सकता है जब नाले में उफान कम हो पाएगा।

    यह भी पढ़ें: गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर बन रहे नए डेंजर जोन

    यह भी पढ़ें: स्कूल से घर आ रहा 8 वर्षीय बच्चा बरसाती नाले में बहा

    यह भी पढ़ें: बारिश से मकान की छत गिरी, एक बालिका की दबने से मौत