सड़क बनाने के दौरान लापरवाही से बड़ा हादसा, स्कूल बस पर पहाड़ से गिरे बोल्डर; अंदर थे 36 से ज्यादा बच्चे
पिथौरागढ़ में एक निर्माणाधीन सड़क पर पहाड़ से बोल्डर गिरने से स्कूली बच्चों से भरी बस बाल-बाल बच गई। बोल्डर बस पर गिरा जिससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया। प्रशासन ने संवेदनशील स्थलों की निगरानी के निर्देश दिए हैं। विस्तार से नीचे पढ़ें पूरी खबर।

संसू, जागरण धारचूला । ऑखिर सड़क निर्माण विभागों की जिस लापरवाही को लेकर आमजन खौफ में रहता है उसका दृष्टांत शनिवार को देखने को मिला। सड़क काटने के दौरान विभागों द्वारा पहाड़ में अटके बोल्डरों को नहीं हटाए जाने से एक बोल्डर सीधे स्कूली बच्चों से भरी बस पर गिरा ।
बच्चों का सौभाग्य रहा कि मलबे और बोल्डरों के गिरने से बस लड़खड़ाई और सड़क पर ही खड़ी हो गई । अचानक हुए इस हादसे से अवकाश के बाद घर जा रहे बच्चों में चीख पुकार मच गई और बच्चे रोने लगे। सबसे बड़ी बात यह रही कि बोल्डर छत फाड़ कर बस के अंदर नहीं पहुंचे , जिससे बड़ी घटना टल गई परंतु सीमांत में सड़कों के नाम पर हो रहे कार्यों की पोल खुल गई ।
बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी बस
शनिवार को नगर के विवेकानंद विद्या मंदिर की बस अवकाश के बाद बच्चों को घर छोड़ने के लिए टनकपुर -तवाघाट हाईवे से जा रही थी जैसे ही बस घटखोला के पास पंहुची तो हाईवे के ऊपर एनपीसीसी द्वारा बनाई जा रही रांथी सड़क कटिंग के दौरान पहाड़ में अटका मलबा और बोल्डर गिरने लगे और सीधे बस पर गिरे।
बोल्डरों के गिरने से तेज आवाज आयी और बस डगमगा गई । एक तरफ पहाड़ से पत्थर और मलबा दूसरी खाई में बहता घटखोला नाला। अचानक घटना को लेकर बच्चों की चीखे निकल गईं और जोर-जोर से रोने लगे। यह सब देखकर आसपास के लोगों ने मौके की तरफ दौड़ लगा दी। बस के सड़क पर नजर आने के बाद लोगों को राहत मिली ।
सूचना मिलते ही एसडीएम धारचूला जितेंद्र वर्मा पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे । सभी बच्चे सकुशल मिले , उन्हेांने घबराए बच्चों को समझाया। उनके अभिभावकों से फोन पर बात कर उन्हें बच्चों के सकुशल होने की सूचना दी और बुलाया। बस में सवार बच्चों और स्टाफ को घर तक भेजने के लिए व्यवस्था की गई ।
एसडीएम ने बताया कि पहाड़ी से खिसक कर एक बड़ा बोल्डर सड़क पर गिरा और बस से टकरा गया। सभी बच्चे और स्टाफ सुरक्षित है। उन्हेांने बीआरओ, लोनिवि व आपदा प्रबंधन विभाग को संवेदनशील स्थलों की चिन्हित कर निरंतर निगरानी करने को कहा है। विद्यालय प्रबंधन को भी विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने , वाहनो ंकी नियमित जांच करने , खतरों वाली सड़कों पर सावधानी बरतने को कहा है।
पहाड़ पर अटके बोल्डरों को लेकर सवाल उठाता रहा जागरण
धारचूला : धारचूला से रांथी तक निर्माणाधीन 22 किमी सड़क की कार्यप्रणाली को लेकर दैनिक जागरण कई बार समाचार प्रकाशित कर चुका है। जिसमें घटखाेला के पास पहाड़ पर अटके बोल्डरों को लेकर भी विभाग और प्रशासन को सचेत किया परंतु कार्य प्रणाली में कोई सधार नहीं हुआ । कार्यदायी विभाग एनपीसीसी का कोई भी अधिकारी इस मौके पर नजर नहीं आया। एसडीएम ने इस संबंध में सख्त निर्देश दिए हैँ। क्षतिग्रस्त स्कूल बस की मरम्मत भी एनपीसीसी करेंगी ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।