Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम आदर्श गांव तीतरी के विकास कार्यों का खींचा खाका

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2022 08:30 PM (IST)

    पीएम आदर्श गांव तीतरी के विकास कार्यो का खींचा खाका। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीएम आदर्श गांव तीतरी के विकास कार्यों का खींचा खाका

    पीएम आदर्श गांव तीतरी के विकास कार्यों का खींचा खाका

    संवाद सूत्र, तीतरी: विकास खंड कनालीछीना के नेपाल सीमा से लगे पीएम आदर्श गांव के लिए चयनित तीतरी में विकास के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। शनिवार को खंड विकास अधिकारी डीआर आर्या ने कहा कि तीतरी गांव पीएम आदर्श गांव के लिए चयनित हुआ है। गांव के विकास कार्यों के लिए विकास खंड द्वारा कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने बैठक में ग्रामीणों के सुझाव लिए। इसके अलावा गांव में पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और आवासों के लिए सर्वे किया। इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि गांव मे विकास कार्य प्राथमिकता के साथ किए जाएंगे। वीडीओ विजेंद्र महरा ने कहा कि अभी कार्ययोजना तैयार हो रही है जैसे ही धनराशि मिलेगी तेजी से कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि मनरेगा से होने वाले कार्यों की अलग से सूची तैयार की जाएगी। इस मौके पर बताया गया कि आदर्श गांव के लिए स्वीकृत 20 लाख की धनराशि से एससी बस्ती में 30 हजार लीटर क्षमता के पेयजल टैंक, 20 सोलर लाइट, छह मत्स्य तालाब, तीन हैंड पंप, सूअर रोधी तारबाड़, चार सौ मीटर लंबी सिंचाई गूल का निर्माण होगा। इस मौके पर गांव निवासी आन सिंह धामी ने जिपं की सड़क से महल होते हुए सांवलीसेरा तक कंक्रीट मार्ग और स्वजल पेयजल योजना में जलापूर्ति नियमित कराने की मांग रखी। ग्राम प्रधान भूपेंद्र राम ने पेयजल लाइन में पानी नहीं आने पर बिल नहीं देने, स्वजल योजना के आय व्यय का ब्योरा देने की मांग रखी और मनरेगा के तहत सभी कार्य पूरा होने की जानकारी दी। बैठक में सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिनेश पांडेय, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नितिन जोशी, कनिष्ठ अभियंता आरडब्ल्यूडी किशोर ऐरी, ग्राम प्रधान भूपेंद्र राम, उप प्रधान बसंती देवी, पूर्व बीडीसी सदस्य फकीर राम, पुष्पा देवी, कमला देवी, गणेश राम, शांति देवी, शंकर राम, गंभीर महर, ललित महर आदि उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने सबसे पहले नदी, नालों के किनारे सुरक्षात्मक कार्यों को सबसे पहले किए जाने की मांग रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें