पीएम आदर्श गांव तीतरी के विकास कार्यों का खींचा खाका
पीएम आदर्श गांव तीतरी के विकास कार्यो का खींचा खाका। ...और पढ़ें

पीएम आदर्श गांव तीतरी के विकास कार्यों का खींचा खाका
संवाद सूत्र, तीतरी: विकास खंड कनालीछीना के नेपाल सीमा से लगे पीएम आदर्श गांव के लिए चयनित तीतरी में विकास के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। शनिवार को खंड विकास अधिकारी डीआर आर्या ने कहा कि तीतरी गांव पीएम आदर्श गांव के लिए चयनित हुआ है। गांव के विकास कार्यों के लिए विकास खंड द्वारा कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने बैठक में ग्रामीणों के सुझाव लिए। इसके अलावा गांव में पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और आवासों के लिए सर्वे किया। इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि गांव मे विकास कार्य प्राथमिकता के साथ किए जाएंगे। वीडीओ विजेंद्र महरा ने कहा कि अभी कार्ययोजना तैयार हो रही है जैसे ही धनराशि मिलेगी तेजी से कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि मनरेगा से होने वाले कार्यों की अलग से सूची तैयार की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।