Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: चरस और भालू की पित्त के साथ तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़

    पिथौरागढ़ में पुलिस एसओजी और वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में एक तस्कर को भालू की पित्त और चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भालू की पित्त की कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गई है। आरोपी नेपाल से पित्त को पिथौरागढ़ बेचने को ला रहा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा है।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:53 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस , एसओजी और वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही. Concept

    जासं, पिथौरागढ़। नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस, एसओजी और वन विभाग की टीम ने एक तस्कर को भालू की पित्त और चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद 175 ग्राम भालू की पित्त की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ के आसपास आंकी गई हे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार देर रात्रि पुलिस क्षेत्राधिकारी गोविंद बल्लभ जोशी ओर केएस रावत के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र नेगी और एसओजी प्रभारी प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में धारचूला के गलाती पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया गया।पुलिस और वन विभाग की टीम जब चेकिंग अभियान चला रही थी तो धारचूला की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति से पूछताछ की गई ।पूछताछ होने पर वह हड़बड़ा कर भागने का प्रयास करने लगा ।

    पुलिस ने आरोपित सूर्य बहादुर बूड़ाथोकी पुत्र चंद्र बहादुर बूड़ाथौकी निवासी सर्मी गांव वार्ड नंबर एक , जिला डोल्पा के पास से दो किलो तीन सौ ग्राम चरस और 175 ग्राम भालू की पित्ती बरामद की ।तस्कर नेपाल से इसे बेचने के लिए नेपाल से पिथौरागढ़ को ला रहा था। आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट व वन्य जीव संरक्षण की 40, 49,50,51 के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपित को नयायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

    पुलिस के अनुसार बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार मेें कीमत 4 , 60,000 रुपए हैं। पकड़ने वाली टीम में एसआइ अंबी राम आर्य, प्रभारी तहसीलदार दमन शेखर राणा, एसआइ विशन सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, तनुजा वर्मा, एसओजी के हेड कांस्टेबल अशोक बुदियाल, कांस्टेबल प्रकाश चंद्र नगरकोटी, सोनू कार्की, गोविंद रौतेला , वन दरोगा राम सिंह कुंवर और जय प्रकाश सिंह शामिल रहे।