एडीएम आरडी पालीवाल ने किया कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण किया
अपर जिलाधिकारी ने बेरीनाग के कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण किया।

संसू, बेरीनाग : अपर जिलाधिकारी ने बेरीनाग के कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण किया और इस मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अनुश्रवण समिति के सचिव एडीएम आरडी पालीवाल, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कपिल कुमार त्यागी, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, बीएल फोनिया, तहसीलदार हिमांशु जोशी सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कोविड केयर सेंटर चौकोड़ी और सेना और प्रशासन से सहयोग से चल रहे केयर सेंटर का निरीक्षण के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विकास खंड सभागार से गांवों को भेजी जा रही कोविड सुरक्षा किट और आइवरमेक्टिन के वितरण का भी निरीक्षण किया।
केयर सेंटरों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि गंभीर रोगियों को हायर सेंटर भेजा जाए। विकास खंड सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कोविड केयर सेंटरों में सभी सुविधाओं से युक्त पांच-पांच बेड बच्चों के लिए तैयार रखने को कहा। बाद में गंगोलीहाट पहुंच कर कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में तैनात नोडल अधिकारियों से प्रतिदिन की रिपोर्ट लेने को कहा।
======== एसडीआरएफ जवानों ने किया मृत महिला का अंतिम संस्कार
पिथौरागढ़: जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मृत महिला का एसडीआरएफ के जवानों ने अंतिम संस्कार किया। तहसीलदार ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि तहसील बंगापानी के एक गांव निवासी 42 वर्षीय महिला की जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। कोविड संक्रमण के भय से अंतिम संस्कार के लिए कोई नहीं आया है। इस सूचना पर एसडीआरएफ के प्रभारी एसआइ राम सिंह बोरा के नेतृत्व में जवानों ने पीपीई किट पहन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकारी वाहन से शव को घाट ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया। टीम में ललित जोशी, सुनील चंद, मनोज टोलिया, दीपक कापड़ी, गिरीश ताकुली, चालक महिपत सिंह शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।