Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदि कैलास यात्रा : मौसम अलर्ट के चलते यात्रा टली, 17 सितंबर के बाद होगा फैसला

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 06:37 PM (IST)

    मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के कारण आदि कैलास यात्रा का दूसरा चरण स्थगित कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने 17 सितंबर के बाद मौसम की समीक्षा करने के बाद अगला निर्णय लेने की बात कही है। वर्तमान में धारचूला में 35 यात्री यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इनर लाइन परमिट जारी नहीं हुए हैं।

    Hero Image
    प्रशासन ने यात्रियों से मौसम की जानकारी लेने की अपील की है। फाइल फोटो

    जागरण टीम, पिथौरागढ़/धारचूला । उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के मद्देनजर आदि कैलास यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत को फिलहाल टाल दिया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब यात्रा को लेकर अगला निर्णय 17 सितंबर के बाद मौसम की स्थिति की समीक्षा के आधार पर लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन के अनुसार राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में आदि कैलास यात्रा मार्ग के संवेदनशील स्थलों पर भूस्खलन और चट्टानें गिरने का खतरा बना हुआ है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

    मौसम की चेतावनी के चलते प्रशासन सतर्क

    इस बीच, धारचूला में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे 35 यात्री यात्रा शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हालांकि, अब तक इनर लाइन परमिट जारी नहीं हुए हैं, जिस कारण सभी यात्री फिलहाल धारचूला में ही रुके हुए हैं। लगातार खराब मौसम और बार-बार मार्ग बंद होने की वजह से यह संभावना जताई जा रही है कि यात्रा सितंबर के अंत तक ही शुरू हो पाएगी।

    प्रशासन ने यात्रियों और टूर आपरेटरों से अपील की है कि आदि कैलास यात्रा की योजना बनाने से पहले मौसम की ताजा जानकारी और मार्ग की स्थिति की पूरी पुष्टि करें। साथ ही निर्देशों के बिना बुकिंग न करने की सलाह भी दी गई है।