Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पंचायत में शामिल नहीं होंगे ग्रामीण

    By Edited By:
    Updated: Tue, 10 May 2016 07:37 PM (IST)

    संवाद सूत्र, मुनस्यारी : नगर पंचायत में शामिल किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने बैठक का बहिष्कार कर एसड

    संवाद सूत्र, मुनस्यारी : नगर पंचायत में शामिल किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने बैठक का बहिष्कार कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। नगर पंचायत में शामिल नहीं होने का एलान किया।

    मंगलवार को नगर पंचायत के लिए गांवों को शामिल किए जाने को लेकर रायशुमारी के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया था। ग्रामीणों ने नगर पंचायत में शामिल किए जाने पर नाराजगी जताते हुए बैठक का बहिष्कार किया। इस मौके पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। इसमें ग्रामीणों ने अपने गांवों को नगर पंचायत में शामिल नहीं करने की मांग की है। इस संबंध में सरमोली, जैंती, घोरपटटा और बूंगा के पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने गांवों को किसी भी सूरत में नगर पंचायत में शामिल नहीं होने देने की धमकी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में इंद्र सिंह पछाई, नरेंद्र सिंह, मनी राम, मुन्नी देवी, प्रेमा देवी, गायत्री देवी आदि ने एसडीएम वैभव गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर गांवों को नगर पंचायत में शामिल नहीं करने की मांग की है। जबरन गांवों को शामिल किए जाने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें