Uttarakhand: अब बरात में नहीं जा सकेंगी यहां की महिलाएं, अगर गईं तो लगेगा साढ़े पांच हजार का जुर्माना

Uttarakhand News चीन सीमा से लगी उच्च हिमालयी पांच ग्राम पंचायतों में विवाह के नियमों में जबरदस्त बदलाव किया गया है। इन गांवों में होने वाली शादियों में अब महिला बराती नजर नहीं आएगी। नए नियमों का एक अप्रैल से पालन करने का निर्णय लिया गया है।