Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kailash Mansarovar: कैलाश मानसरोवर की बदलेगी तस्वीर, दस करोड़ का प्रस्ताव हुआ तैयार; आसान होगी यात्रा

    By ramesh garkotiEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 01:25 PM (IST)

    Kailash Mansarovar प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान केदार खंड के बाद मानस खंड के विकास की बात कही थी। उनके ऊँ पर्वत दर्शनों के बाद अब उत्तराखंड सरकार इस क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए तेजी से कार्य कर रही है। जिस तादाद में लोग यहां पहुंचने लगे हैं उसके मुताबिक यहां आवासीय सुविधाओं की भारी कमी है।

    Hero Image
    कैलाश मानसरोवर की बदलेगी तस्वीर

    संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़। आदि कैलाश यात्रा मार्ग में पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाये जाने की कवायद शुरू हो गई है। कुमाऊं मंडल विकास निगम ने आवासीय सुविधा, ट्रैक रूट, सूचना विज्ञान केंद्र, रेस्क्यू सेंटर आदि बनाने के लिये 10 करोड़ के प्रस्ताव तैयार कर लिये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान केदार खंड के बाद मानस खंड के विकास की बात कही थी। उनके ऊँ पर्वत दर्शनों के बाद अब उत्तराखंड सरकार इस क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए तेजी से कार्य कर रही है। जिस तादाद में लोग यहां पहुंचने लगे हैं उसके मुताबिक यहां आवासीय सुविधाओं की भारी कमी है।

    उमड़ने लगी पर्यटकों की भीड़

    स्थानीय ग्रामीण होम स्टे चला रहे हैं, लेकिन इनकी संख्या बहुत कम है। आने वाले वर्षों में यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसके लिए आवासीय सुविधाओं का विस्तार बेहद जरूरी है। आदि कैलास दर्शन के लिए आने वाले लोगों को अन्य खूबसूरत स्थलों तक पहुंचने के लिए ट्रैक रूट भी बेहद जरूरी है।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Adi Kailash : PM मोदी के दौरे के बाद आदि कैलाश को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, बढ़ रही पर्यटकों की संख्या

    अभी पर्यटकों के लिए है सुविधाओं की कमी

    अभी अधिकांश स्थलों तक आने जाने के लिए रास्तों का अभाव है। इसी तरह पर्यटकों के लिए सूचना विज्ञान केंद्र भी बेहद जरूरी है। उच्च हिमालय में कई बार लोगों को स्वास्थ्य संबंधित और अन्य स्थितियों में तत्काल राहत के लिए रेस्क्यू सेंटर महत्वपूर्ण है।

    तैयार हुआ करीब दस करोड़ का प्रस्ताव

    कुमाऊं मंडल ने इन सभी के लिए करीब दस करोड़ के प्रस्ताव तैयार कर निगम मुख्यालय को भेज दिये हैं। जल्द ही इन कार्यों के लिए धनराशि जारी होने की उम्मीद है। उच्चाधिकारियों से मिले दिशा निर्देश पर आदि कैलास मार्ग पर पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिये गये हैं। कुछ नये प्रस्तावों पर भी काम चल रहा है। -गिरीश चंद्र भट्ट, कनिष्ठ अभियंता, केएमवीएन, पिथौरागढ़