Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरजेवाला और सुप्रिया पर कांग्रेस मौन क्यों, शहजाद पूनावाला ने पूछे तीखे सवाल; पीएम मोदी के संकल्प को लेकर कही ये बात

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 08:01 PM (IST)

    भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के खिलाफ सोच रखना कांग्रेस की आदत में शुमार है। उन्होंने कहा कि हेमा मालिनी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले रणदीप सिंह सुरजेवाला और कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी करने वाली सुप्रिया श्रीनेत पर कांग्रेस क्यों मौन है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि देश की बेटी सुरक्षित रहे यहीं हमारा संकल्प।

    Hero Image
    सुरजेवाला और सुप्रिया पर कांग्रेस मौन क्यों, शहजाद पूनावाला ने पूछे तीखे सवाल

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के खिलाफ सोच रखना कांग्रेस की आदत में शुमार है। उन्होंने कहा कि हेमा मालिनी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले रणदीप सिंह सुरजेवाला और कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी करने वाली सुप्रिया श्रीनेत पर कांग्रेस क्यों मौन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। वनंतरा प्रकरण में पूछे सवाल पर कहा कि इस मामले में हर आरोपित के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। न्यायालय से भी उम्मीद है कि तुरंत सुनवाई पूरी होगी।

    मोदी का संकल्प

    शहजाद पूनावाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश की किसी भी माता, बेटी, बहन के साथ अन्याय को नहीं सहना है। भाजपा हर बेटी के लिए न्याय मांगती है। हर बेटी भारत की बेटी है।

    मोदी दगड़ उत्तराखंड, बलूनी दगड़ गढ़वाल अभियान

    भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के साथ भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर में गोला पार्क से अपर बाजार, सब्जी मंडी क्षेत्र में मोदी दगड़ उत्तराखंड और अनिल बलूनी दगड़ गढ़वाल अभियान चलाया।

    रिकॉर्ड मतों से जिताने की करी अपील

    इस दौरान दुकानदारों और बाजार आए ग्राहकों से गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को रिकॉर्ड मतों से जिताने का अनुरोध किया। अभियान में युवा मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सुधीर जोशी, भाजपा की राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य शेखर वर्मा आदि शामिल थे।

    यह भी पढ़ें: जहां गए हैं वहां वफादार रहें... बागी साथियों को हरीश रावत ने सुनाई खरी-खरी, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट