Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vanantara Case: वनंतरा प्रकरण मामले में सुनवाई आज, रिसेप्सनिस्ट की हत्या मामले में दो कर्मी के बयान होंगे दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey
    Updated: Wed, 17 May 2023 08:31 AM (IST)

    कोटद्वार बहुचर्चित वनंतरा प्रकरण में बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में दो रिसार्ट कर्मी के बयान दर्ज किए जाएंगे। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगाभोगपुर स्थित वनंतरा रिसार्ट में कार्यरत रिसेप्सनिस्ट की पिछले साल 18 सितंबर को हत्या कर दी गई।

    Hero Image
    वनंतरा प्रकरण में बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में दो रिसार्ट कर्मी के बयान दर्ज होंगे।

    जागरण संवाददाता, कोटद्वार: बहुचर्चित वनंतरा प्रकरण में बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में दो रिसार्ट कर्मी के बयान दर्ज किए जाएंगे।

    पिछले साल सितंबर को हुई थी रिसेप्शनिस्ट की हत्या

    बता दें कि लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगाभोगपुर स्थित वनंतरा रिसार्ट में कार्यरत रिसेप्सनिस्ट की पिछले साल 18 सितंबर को हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने रिसार्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भाष्कर व सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। तीनों जेल में हैं। प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की। एसआईटी ने मामले की जांच कर आरोप पत्र अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में दाखिल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसआईटी की ओर से न्यायालय में दिए गए आरोप पत्र पर 18 मार्च को सुनवाई हुई, जिसके बाद न्यायालय ने एसआईटी की ओर से लगाई गई धाराओं की विवेचना करते हुए एक धारा को हटा दिया।

    28 मार्च से मामले में सीजन ट्रायल शुरू हुआ। मामले में अभी तक आठ गवाहों की गवाही हो चुकी है।

    सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता जीतेंद्र रावत ने बताया कि सीजन ट्रायल के तहत बुधवार को दो गवाहों के बयान दर्ज दिए जाने हैं।

    जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र रावत ने बताया कि आरोप पत्र में पुलिस ने 97 लोगों को गवाह बनाया है।