Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vanantara Case: ढाई साल बाद मिला इंसाफ, अचानक गायब हो गई थी 19 साल की रिसेप्शनिस्ट; पूरी टाइमलाइन

    Updated: Fri, 30 May 2025 05:07 PM (IST)

    वनंतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने वाली 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट 18 सितंबर 2022 को लापता हुई थी। पुलिस ने रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य और दो अन्य को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि युवती की चीला नहर में गिरने से मौत हो गई थी। 24 सितंबर को शव बरामद हुआ। लगभग 26 महीने की सुनवाई के बाद आरोपी दोषी पाए गए।

    Hero Image
    Vanantara Resort Case: पुलिस अभिरक्षा में तीनों आरोपित

    जागरण संवाददाता, कोटद्वार। जनपद पौड़ी के अंतर्गत ग्राम डोभ-श्रीकोट निवासी 19-वर्षीय रिसेप्शनिस्ट यमकेश्वर तहसील के अंतर्गत लक्ष्मणझूला स्थित वनंतरा रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट कार्य करती थी। सेवा शुरू करने के करीब बीस दिन बाद ही वह 18 सितंबर 2022 को वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिष्ट की आशंका से ग्रस्त पिता ने 20 सितंबर को रिसॉर्ट स्वामी पुलकित आर्य के साथ ही रिसॉर्ट प्रबंधक सौरभ भाष्कर व सहायक प्रबंधक अंकित (पुलकित) गुप्ता पर उनकी पुत्री को गायब करने का आरोप लगाते हुए उदयपुर पल्ला पटवारी चौकी में तहरीर दी। इसी दिन रिसॉर्ट स्वामी पुलकित आर्य ने उदयपुर पल्ला पटवारी चौकी में युवती की गुमशुदगी दर्ज करवा दी।

    जिलाधिकारी के आदेश से यह मामला नियमित पुलिस को हस्तांतरित हो गया और जांच लक्ष्मणझूला थाने के सुपुर्द को दिया गया। युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने रिसार्ट स्वामी पुलकित आर्य, रिसार्ट प्रबंधक सौरभ भाष्कर व सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता उर्फ पुलकित को गिरफ्तार किया था। तीनों पर युवती की हत्या, अपराध के साक्ष्य गायब करने व अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत आरोप थे। 

    घटना की बड़ी बातें 

    • पुलिस ने 22 सितंबर को पुलकित, अंकित व सौरभ को गिरफ्तार कर दिया। पुलकित आर्य इस समय अल्मोड़ा, अंकित देहरादून व सौरभ टिहरी जेल में बंद है। पूछताछ में आरोपितों ने युवती के कुनाव पुल के समीप चीला नहर में गिरने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने चीला नहर में युवती की तलाश शुरू कर दी।
    • 24 सितंबर को युवती का शव घटनास्थल से 13 किलोमीटर दूर चीला नहर बैराज इंटेक से बरामद किया गया। इधर, शासन ने मामले की जांच को एसआईटी गठित कर दी।
    • एक अक्टूबर को एसआईटी ने आरोपितों का पुलिस रिमांड लिया और दो अक्टूबर को घटनास्थल पर जाकर पूरे घटनाक्रम को रिक्रिएट किया गया।
    • 30 जनवरी 2023 को पुलिस ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिए।
    • 18 मार्च 2023 को न्यायालय ने एसआईटी की ओर से दिए गए आरोप पत्र में तीनों आरोपितों पर हत्या (धारा 302), अपराध के साक्ष्य गायब करना (धारा 201) व अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम (5(1)बी) के तहत आरोप तय कर दिए। जबकि धारा 120-बी को हटा दिया।
    • 28 मार्च 2023 से मामले में सीजन ट्रायल शुरू हुआ। एसआईटी की ओर से दिए गए आरोप पत्र में 97 गवाह रखे गए थे। हालांकि, सीजन ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 47 गवाह प्रस्तुत किए गए। बचाव पक्ष की ओर से 13 गवाहों की सूची न्यायालय में प्रस्तुत की गई, जिसमें से चार गवाह प्रस्तुत हुए।
    • करीब 26 माह तक चली सुनवाई के बाद आखिरकार 30 मई को आरोपित दोषी साबित हुए।