Uttarakhand: श्रीनगर गढ़वाल में भारी बारिश से अलकनंदा में उफान, भू धंसाव से खतरे में ग्लास हाउस एरिया
श्रीनगर गढ़वाल में मानसून की भारी बारिश से अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। ग्लास हाउस क्षेत्र में भू धंसाव की स्थिति गंभीर हो गई है। नदी 534 मीटर पर बह रही है जो चेतावनी स्तर के करीब है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तटवर्ती क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रख रही हैं और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील कर रही हैं।
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मानसून झूमकर बरस रहा है। जिस कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। रविवार को श्रीनगर गढ़वाल में बारिश हुई। नगर के ग्लास हाउस क्षेत्र में तेजी से भू धंसाव हो रहा है। बारिश से स्थिति और भी विकट बन गई है। अलकनंदा नदी भी उफान पर है। नदी फिलहाल 534 मीटर पर बह रही है। जबकि चेतावनी लेवल 535 पर है। ।
इससे पहले शनिवार को भी बारिश से अलकनंदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी गयी। सुबह आठ बजे अलकनंदा नदी का जलस्तर 533.40 मीटर पर था जो शाम पांच बजे 534.25 मीटर तक जा पहुंचा। जिससे अल्केश्वर घाट का अधिकांश भाग अलकनंदा नदी के पानी से जलमग्न भी रहा।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार नदी के तटवर्ती क्षेत्रों पर निगरानी करती रही। शनिवार को अलकनंदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी गयी। ऊपरी क्षेत्र में हो रही बारिश से नदी के जलस्तर में लगातार उतार चढ़ाव होता रहा। नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने लगातार तटवर्ती क्षेत्रों में निकरानी बनाए रखी।
सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को नदी तटवर्ती क्षेत्र में नहीं जाने की अपील भी करते रहे। शनिवार सांय पांच बजे अलकनंदा नदी का जलस्तर 534.25 मीटर पर रहा। जबकि चेतावनी का जलस्तर 535 मीटर और खतरे का 536 मीटर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।