Uttarakhand: अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से धारी देवी मंदिर पर मंडराया खतरा, विशेषज्ञों की टीम होगी गठित
उत्तराखंड में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से धारी देवी मंदिर समिति में भय का माहौल है। नदी का जलस्तर मंदिर के करीब पहुंच गया था। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंदिर समिति के साथ बैठक की और मंदिर के संरक्षण पर चर्चा की। उन्होंने जिलाधिकारी और आपदा सचिव से मंदिर समिति पुजारियों और आइआइटी रुड़की के विशेषज्ञों की एक संयुक्त बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से धारी देवी मंदिर समिति में भय का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार को नदी का जलस्तर मंदिर के निकट तक पहुंच गया था। शनिवार को सिद्धपीठ मां धारी देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंदिर समिति के पुजारियों व सदस्यों के साथ बैठक की।
बैठक में मंदिर के संरक्षण और श्रद्धालुओं की सुविधाओं से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान मंत्री डॉ. रावत ने स्थल से ही जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया और आपदा सचिव सुमन से फोन पर वार्ता कर मंदिर समिति, पुजारियों एवं आइआइटी रुड़की के विशेषज्ञों की एक संयुक्त बैठक जल्द आयोजित करने के निर्देश दिए।
धारी देवी मंदिर के समीप बने पुल की सुरक्षा को लेकर भी उन्होंने विशेष पहल की। मंत्री ने सिंचाई विभाग को पुल के किनारे सुरक्षा दीवार का आगणन तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में पुल को किसी भी प्रकार की क्षति न हो और श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।