Uttarakhand Rains: कोटद्वार हाईवे पर धंसा सड़क का स्क्रबर, गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक फंसा
उत्तराखंड में कोटद्वार-दुग्गड़ा-धुमाकोट राजमार्ग पर हल्दूखाल के पास सड़क का स्क्रबर धंसने से गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक फंस गया। भारी मलबे के कारण सड़क दस घंटे से बंद है जिससे यातायात बाधित हो गया है। साथ ही साथ इस स्थान पर पहाड़ से भी भारी मलबा आया है। सभी जरूरी अपडेट के लिए दैनिक जागरण के साथ जुड़े रहें।

जासं, कोटद्वार। लक्ष्मणझूला-दुग्गड़ा-धुमाकोट राज्य राजमार्ग पर हल्दूखाल - नैनीडांडा के मध्य मोक्षण यात्री शेड के समीप बीती रात सड़क का स्क्रबर धंस गया।
स्क्रबर धंसने के कारण गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक इस स्क्रबर में फंस गया। साथ ही इस स्थान पर पहाड़ से भी भारी मलबा आया है। जिस कारण सड़क पिछले कारण दस घंटे से बंद पड़ी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।