Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाने में निर्वस्त्र कर डंडों व बेल्ट से पीटा, पिलाया पेशाब; उत्तराखंड में खाकी की शर्मनाक हरकत

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:03 PM (IST)

    टिहरी के एक युवक ने पौड़ी में पुलिस की क्रूरता की कहानी सुनाई। युवक के अनुसार लमगांव पुलिस ने उसे निर्वस्त्र कर पीटा और पेशाब पिलाया। उसे थूक चाटने और जूता चाटने पर मजबूर किया गया। युवक को बाद में जेल भेज दिया गया। आईजी गढ़वाल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस की बर्बरता से युवक का हौसला टूट गया।

    Hero Image
    जनपद टिहरी के पीड़ित युवक ने मंडल मुख्यालय पौड़ी में सुनाई आपबीती. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, पौड़ी। उत्तराखंड पुलिस का बर्बरतापूर्ण चेहरा सामने आया है। पुलिस की बर्बरता की आपबीती सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। टिहरी के लमगांव के पीड़ित युवक ने मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंच अपनी आपबीती सुनाई।

    बताया कि लमगांव पुलिस ने निर्वस्त्र कर डंडों व बेल्ट से पीटा और पेशाब पिलाया। मार खाते हुए चीखने चिल्लाने पर जब गला सूख गया, तो थूका हुआ पानी पीने और जूता चाटने पर मजबूर किया।

    मानवता की सभी हदें पार

    बताया कि बीते 9 मई की शाम को मैं मसूरी रोड पर टहल रहा था, इसी दौरान एक कार में थानाध्यक्ष लमगांव व दो एसआई आए। उन्होंने मुझे एसएसपी द्वारा बुलाए जाने की बात कही। जब मैं गाड़ी में बैठा, तो वह मुझे एसएसपी के पास ले जाने के बजाय कोतवाली नई टिहरी के कोटी कालोनी चौकी ले गए। जहां मानवता की सभी हदें पार कर निर्ममता से उसकी पिटाई की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     कहा पुलिस इसके बाद मुझे जाख तिराहे पर ले गई, जहां मेरे हाथ पर एक चाकू थमाया। पुलिस की बर्बरता के बाद चार माह तक जेल में रहा।

    टिहरी के लमगांव के युवक के साथ पुलिस अधिकारियों द्वारा मारपीट का प्रकरण संज्ञान में आया है। जिसकी रिपोर्ट एसएसपी टिहरी से तलब की गई है। रिपोर्ट मिलने पर मामले में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। - राजीव स्वरुप, आईजी गढ़वाल