Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand Panchayat Chunav: जिला पंचायत पौड़ी की 25 सीटों के आए रुझान, यहां देखिए किसके खाते में कितनी सीटें

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 08:55 PM (IST)

    पौड़ी जनपद में जिला पंचायत की 25 सीटों के रुझान आ गए हैं। कांग्रेस 10 सीटों पर आगे है जिनमें तीन पर जीत मिली। भाजपा 6 सीटों पर आगे है और एक सीट जीती है जबकि निर्दलीय 9 सीटों पर आगे हैं जिनमें से दो का परिणाम घोषित हुआ। भाजपा और कांग्रेस की निगाहें अंतिम परिणाम पर टिकी हैं और मतगणना जारी है।

    Hero Image
    जिला पंचायत पौड़ी की 25 सीटों के आए रुझान, कांग्रेस की झोली में आए 10

    जागरण संवाददाता, पौड़ी। जनपद पौड़ी में जिला पंचायत की 25 सीटों के रुझान आ गए हैं। जिनमें 10 सीटें कांग्रेस की झोली में जाती नजर आ रही हैं। इनमें भी तीन सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विजयी घोषित हो गए हैं। जबकि भाजपा के खाते में 6 सीटों में 1 और

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्दलीय 9 सीटों पर जीत के करीब हैं। जिनमें दो का परिणाम घोषित हो चुका है। भाजपा-कांग्रेस की निगाहें अंतिम परिणाम पर टिकी हैं। जबकि मतगणना देरशाम तक जारी थी।

    जनपद पौड़ी में त्रिस्तरीय पंचायत के सबसे बड़े सदन जिला पंचायत में जीत की जद्दोजदह को आखिरी मोड मिल गया है। जनपद में जिला पंचायत सदस्य की 38 सीटें हैं। जिनमें 25 सीटों के रुझान आ गए हैं।

    इनमें विकास खंड पाबौ की खंडूली सीट से निर्दलीय राजेश्वरी देवी, कालौं से निर्दलीय कर्मचारी भंडारी, कलुण से भाजपा समर्थित भरत रावत, भादसी सीट से कांग्रेस समर्थित गीता पयाल, विकास खंड खिर्सू की ग्वाड सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी चैत सिंह, सिंगारी सीट से कांग्रेस समर्थित चंद्रभानु बिष्ट को विजेता घोषित कर दिया गया है।

    इसके अलावा बीरोंखाल ब्लाक की सीली मल्ली से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, बाडाडांडा से भाजपा के अनूप पटवाल, बमराड़ी से निर्दलीय रजनी रावत ने बाजी मारी है।

    पौड़ी ब्लाक की ल्वाली सीट से निर्दलीय जगदीश चंद्र, डोभ-श्रीकोट से भाजपा के अनुज कुमार, थलीसैंण की टीला से निर्दलीय शिवचरण नौड़ियाल, नौड़ी सीट से कांग्रेस की सीमा चमोली, एकेश्वर की चैधार से निर्दलीय आरती नेगी, यमकेश्वर की भादसी सीट से गीता पयाल, गुमालगांव से कांग्रेस की कविता डबराल, जयहरी ब्लाक की टसीला से निर्दलीय पूनम नेगी ने जीत दर्ज की है। 

    नैनीडांडा की बिलकोट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राहुल बिष्ट, पोखड़ा ब्लाक की पोखड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी बलवंत सिंह नेगी, गडरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम कैंतुरा, दुगडडा ब्लाक की पठुडअकरा सीट से कांग्रेस की सुनीता बिष्ट, सीला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हसीना बेगम, द्वारीखाल ब्लाक की सुराडी सीट से कांग्रेस के शैलेंद्र सिंह, कोट ब्लाक की धौलकंडी सीट से भाजपा समर्थित व निवर्तमान जिपं उपाध्यक्ष रचना बुटोला ने जीत दर्ज की है। जबकि अन्य सीटों पर मतगणना जारी है।