Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav: गांव की सरकारों को मिलेंगे मुखिया, पौड़ी के 14 ब्लाकों का फैसला आज

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:00 PM (IST)

    Uttarakhand Panchayat Chunav पौड़ी जिले में आज पंचायत चुनावों के नतीजे आएंगे। पाबौ ब्लॉक में लता रावत निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुनी गई हैं। जिले के 15 विकासखंडों में प्रमुख ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख पदों पर मतदान हुआ। 13 ब्लॉक प्रमुख पदों पर सीधा मुकाबला है जबकि कुछ पदों पर त्रिकोणीय जंग है। आज गांवों को उनके नए मुखिया मिल जाएंगे।

    Hero Image
    पाबौ ब्लाक में लता का निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुना जाना तय अन्य 14 ब्लाकों का फैसला होगा आज. Concept

    जागरण संवाददाता, पौड़ी। जनपद पौड़ी के विकासखंड पाबौ में ब्लाक प्रमुख पद पर एकमात्र नामांकन से लता रावत का निर्विरोध निर्वाचन तय है। अन्य 14 विकासखंडों में मतदान, मतगणना के बाद परिणाम आ जाएगा। इसके अलावा जिले में एक ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख के चार पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय है। यहां ब्लाक प्रमुख के 13 पदों पर सीधा मुकाबला है। एक प्रमुख व एक कनिष्ठ प्रमुख के पद पर चुनावी जंग त्रिकोणीय होने के आसार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिस्तरीय पंचायत में क्षेत्र पंचायत को गुरुवार को मुखिया मिल जाएंगे। क्षेत्र पंचायत में ब्लाक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख के पदों पर मतदान, मतगणना व परिणाम घोषित होंगे। जनपद पौड़ी में 15 विकासखंड हैं। इनमें विकासखंड पाबौ एकमात्र ऐसा विकासखंड है, यहां ब्लाक प्रमुख के पद पर लता रावत, ज्येष्ठ प्रमुख पद पर राजपाल सिंह व कनिष्ठ प्रमुख पद पर शिवानी देवी प्रत्याशी हैं। हर पद पर एक-एक नामांकन होने के चलते इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है।

    इसके अलावा कनिष्ठ प्रमुख पद पर थलीसैंण में राजशेखर रावत, बीरोंखाल में विनीता देवी, दुगड्डा में आरती काला ने ही नामांकन किया है। इनका भी निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। जिले के विकासखंड थलीसैंण में प्रमुख पद पर सुशीला देवी व सुनीता देवी, ज्येष्ठ प्रमुख पद पर बीना देवी व मनवर सिंह, बीरोंखाल में प्रमुख पद पर सरिता देवी व नेहा, ज्येष्ठ प्रमुख पद पर शिशुपाल सिंह व कुलदीप सिंह, पोखड़ा में प्रमुख पद पर धर्मेंद्र सिंह व सजंय सिंह, ज्येष्ठ प्रमुख पद पर प्रदीप सिंह व लता देवी, कनिष्ठ प्रमुख पर संजय सिंह व नरेश चंद्र के बीच सीधा मुकाबला है।

    कल्जीखाल ब्लाक में प्रमुख पद पर गीता देवी व प्रिया देवी, ज्येष्ठ प्रमुख पर संजय पटवाल व प्रीति देवी, कनिष्ठ प्रमुख पर संजय डबराल व दीपक असवाल, पौड़ी ब्लाक में प्रमुख पद अस्मिता देवी व विनोद भंडारी, ज्येष्ठ प्रमुख पद पर अर्चना तोपाल व यशोदा देवी, कनिष्ठ प्रमुख पद पर नीरज पटवाल व सुशील कुमार, कोट ब्लाक में अजय कुमवार व गणेश कोली प्रमुख, उपेंद्र भट्ट व प्रमोद नेगी ज्येष्ठ प्रमुख और अनिल गुसाईं व शालनी कनिष्ठ प्रमुख, द्वारीखाल में बीना राणा व ऊषा बडोला प्रमुख, यशपाल सिंह व नीलम देवी ज्येष्ठ प्रमुख और रणवीर सिंह व कौशल्या देवी कनिष्ठ प्रमुख पद पर आमने-सामने हैं।

    ब्लाक दुगड्डा में सूरज सिंह व देवेंद्र सिंह प्रमुख, सुनील सिंह व बृजमोहन सिंह ज्येष्ठ प्रमुख, जयहरीखाल में प्रमुख पद पर रणवीर सिंह व विनोद कुमार, ज्येष्ठ पमुख पद पर शशि व सुरेंद्र सिंह, कनिष्ठ प्रमुख पद पर पूनम देवी व शांति गुसाईं, खिर्सू में अनिल भंडारी व शरत सिंह प्रमुख, नितिन रावत व लता देवी ज्येष्ठ प्रमुख, बरदासी देवी व रानी देवी कनिष्ठ प्रमुख पद के लिए चुनाव मैदान में हैं।

    नैनीडांडा ब्लाक में अनीता मधवाल व प्रकीर्ण देवी प्रमुख, रेखा देवी व संयज पाल सिंह ज्येष्ठ, उपदेश सिंह बिष्ट व राजेंद्र सिंह कनिष्ठ प्रमुख, यमकेश्वर ब्लाक में प्रमुख पद पर सीता चौहान व वर्षा राणा, ज्येष्ठ प्रमुख पद पर स्वाति देवी व नरिता, कनिष्ठ प्रमुख पद पर करणा देवी व धर्मेंद्र सिंह, एकेश्वर ब्लाक में सीमा सजवाण व पंकज सिंह प्रमुख, हरीश कुमवार व मुकेश पांथरी ज्येष्ठ प्रमुख और नीलम देवी व सुनीता देवी कनिष्ठ प्रमुख पद के लिए मैदान में हैं।

    जनपद पौड़ी रिखणीखाल ब्लाक ही एकमात्र ब्लाक है, जहां प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख पद पर तीन-तीन प्रत्याशी चुनावी रण में हैं। प्रमुख पद यशोदा देवी, रेनू रावत व पिंकी देवी, कनिष्ठ प्रमुख पद पर यशपाल चौहान, निशा देवी व बसंती देवी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। ज्येष्ठ प्रमुख पद पर रेखा बिष्ट व सुनीता देवी के बीच चुनावी जंग होने के आसार हैं।