30 महिलाओं को जैम, चटनी बनाने का दिया प्रशिक्षण
महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने को लेकर 30 महिलाओं को जैम चटनी और अचार बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने को लेकर 30 महिलाओं को जैम, चटनी और अचार बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। गढ़वाल टैक ग्रुप मुक्ति बोध समाज सेवी संस्था ने डांग के पंचायत भवन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। इसमें राजकीय उद्यान एवं फल प्रसंस्करण विभाग श्रीनगर के विषय विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। संस्था सचिव पंकज घिल्डियाल ने कहा कि महिलाओं के लिए घर पर ही स्वयं के रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर गढ़वाल टैक ग्रुप मुक्ति बोध संस्था द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत यह प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया।
राजकीय उद्यान एवं फल प्रसंस्करण विभाग श्रीनगर के प्रशिक्षक रमेश सती ने अपने सहयोगी अंकित के साथ महिलाओं को जैम, अचार और चटनी बनाने का प्रशिक्षण देने के साथ ही उनकी बिक्री को लेकर भी टिप्स दिए। रमेश सती ने कहा कि महिलाओं के लिए फल प्रसंस्करण विभाग द्वारा कई लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उसका वह लाभ उठाएं। क्षेत्र के पालिका सभासद हरि सिंह मियां के विशेष सहयोग से इस शिविर के संचालन में पंकज घिल्डियाल, एडवोकेट विकास कठैत, अंकित उछोली, प्रभाकर गौड़, आलोक मियां, यतिन काला विशेष सहयोगी बने रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।