Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में भीषण हादसा: पौड़ी-गढ़वाल में कार खड्डे में गिरी, दो लोगों की मौत... चालक गंभीर रूप से घायल

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 02:56 PM (IST)

    पौड़ी-गढ़वाल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक यात्री घायल हो गया। हादसा बुधवार दोपहर को हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर खड्डे म ...और पढ़ें

    Hero Image
    कार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।

    जागरण संवाददाता, पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल में बुधवार दोपहर एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। कार में सवार लोग दिल्ली के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, नैनीडांडा विकासखंड के अंतर्गत खलियोंडंडा भौन मोटर मार्ग पर ये हादसा हुआ। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम पोखार निवासी एक व्यक्ति दिल्ली से कार बुक कर अपने गांव आया था। कार चालक ने परिवार को खाल्यूंडांडा स्टैंड पर उतारा और खाल्यूंडांडा भौन मोटर मार्ग से होकर वापस दिल्ली की ओर लौटने लगा। वापसी में कार में दो स्थानीय लोग भी सवार हो गए। कुछ दूर जाकर ही एक मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर खड्डे में जा गिरी। दुर्घटना में दो की मौत हुई है, जिसमें से एक ग्राम मैरा निवासी रोशन लाल है।

    मृतकों में रमेशलाल पुत्र मुकुन्दी लाल (68 वर्ष) निवासी ग्राम मैरा और प्रदीप सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह (37 वर्ष) ग्राम सिमटण्डा शामिल हैं। इसके अलावा वाहन चालक किशोर कुमार पुत्र लीलाराम (35 वर्ष) निवासी ग्राम बड़ेथ हाल निवासी बुराड़ी दिल्ली की हालत गंभीर है।

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।