जयपुर से रिश्तेदार की शादी में पहुंचे थे उत्तराखंड, खड्ड में गिरी कार; बच्चे की मौत और छह लोग घायल
जयपुर से विवाह समारोह में शामिल होने आ रहे एक परिवार की कार खाई में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। दुर्घटना रसिया महादेव-रामनगर ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, जागरण, वीरोंखाल। जयपुर से रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आ रहे एक परिवार की कार रसिया महादेव-रामनगर मोटर मार्ग पर खड्ड में जा गिरी। दुर्घटना में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए रामनगर भेजा गया है।
मूलरूप से प्रखंड थलीसैंण निवासी आशीष गुसाईं जयपुर में परिवार के साथ रहते हैं व प्रखंड वीरोंखाल के ग्राम नऊ में उनकी ससुराल है। ससुराल में आयोजित एक विवाह समारोह में शिरकत करने आशीष अपनी पत्नी मीनाक्षी गुंसाई, आठ-वर्षीय पुत्र अभि और एक सात वर्षीय पुत्री को लेकर जयपुर से नऊ के लिए निकले।
दिल्ली से मीनाक्षी की सहेली रूची देवी व उसकी पुत्री रूही और छोटी बहन अंशिका भी कार में सवार हो गए। नऊ की ओर जाने के दौरान पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक रसिया महादेव-रामनगर मोटर मार्ग पर रसिया महादेव से करीब पांच किलोमीटर पहले ग्राम घिमडिया की सरहद में उनकी कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी।
यहां से खड्ड में पलटते हुए रसिया महादेव-ग्वीन मोटर मार्ग पर जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाल निजी वाहनों से रामनगर भेजा गया। दुर्घटना में आठ-वर्षीय अभि की मौके पर ही मौत हो गई। शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वीरोंखाल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।