Kotdwar News: सिद्धबली मंदिर में उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब, वार्षिक अनुष्ठान में ये गायक देंगे प्रस्तुति
Kotdwar News श्री सिद्धबाबा अनुष्ठान महोत्सव समिति की ओर से इस तीन दिवसीय श्री सिद्धबाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव की तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मेला निर्विघ्न संपन्न हो इसके लिए विभिन्न समितियों का भी गठन कर दिया गया है। श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डा.जगदंबा प्रसाद ध्यानी ने बताया कि एक दिसंबर को मेले का शुभारंभ सिद्धबाबा के पिंडी अभिषेक से होगा।

जागरण संवाददाता, कोटद्वार। कोटद्वार के प्रसिद्ध श्री सिद्धबली मंदिर में एक दिसंबर से श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ेगा। दरअसल, एक दिसंबर से बाबा के मंदिर में तीन-दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कोटद्वार ही नहीं, उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्री सिद्धबली मंदिर समिति इन दिनों अनुष्ठान को निर्विघ्न संपन्न करवाने को तैयारियों में जुटी हुई है।
श्री सिद्धबाबा अनुष्ठान महोत्सव समिति की ओर से इस तीन दिवसीय श्री सिद्धबाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव की तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मेला निर्विघ्न संपन्न हो, इसके लिए विभिन्न समितियों का भी गठन कर दिया गया है। श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डा.जगदंबा प्रसाद ध्यानी ने बताया कि एक दिसंबर को मेले का शुभारंभ सिद्धबाबा के पिंडी अभिषेक से होगा। तदुपरांत मंदिर परिक्रमा व कलश यात्रा के उपरांत एकादश कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
किया जाएगा शोभायात्रा का आयोजन
अपराह्न तीन बजे से सिद्धबाबा की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। दो दिसंबर को पिंडी अभिषेक व एकादश कुंडीय यज्ञ के उपरांत दोपहर बारह बजे से गढ़वाली भजन संध्या आयोजित की जाएगी, जिसमें गढ़वाली भजन संध्या में लोकगायिका हेमा करासी भजनों की प्रस्तुति देंगे।
हेमंत बृजवासी गाएंगे भजन
तीन दिसंबर को एकादशी कुंडीय यज्ञ के समापन के बाद सिद्धबाबा के जागर होंगे व सवा मन आटे का रोट काटा जाएगा। तदुपरांत सिद्धबाबा के जागरों के साथ ही इंडियन आईडल फेम हेमंत बृजवासी हिन्दी भजन प्रस्तुत करेंगे। विभिन्न समितियां हुई गठित तीन-दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा तीन-दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान को निर्वघ्न संपन्न करवाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है।
इन्हें सौंपी गई है जिम्मेदारी
शैलेंद्र सिंह बिष्ट को मेला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। मंदिर समिति के अध्यक्ष डा.जेपी ध्यानी ने बताया कि रामप्रकाश व राजगौरव नौटियाल को उपाध्यक्ष, उमेश त्रिपाठी को महामंत्री बनाया गया। मेला संयोजक सुमन कोटनाला व सह संयोजक विवेक अग्रवाल बनाया गया है। मेला संरक्षक उद्योगपति अनिल कंसल व जीएमओयू अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल होंगे।
इसके अलावा राजदीप माहेश्वरी को कोषाध्यक्ष, प्रमोद रावत को शोभायात्रा समिति अध्यक्ष, सुरेश बंसल को वित्त समिति अध्यक्ष, अनिल बिठ्ठल को स्वागत समिति अध्यक्ष, आलोक माहेश्वरी को प्रचार-प्रसार समिति अध्यक्ष, रवींद्र सिंह नेगी को मंच व्यवस्था अध्यक्ष, संदीप चौधरी को सुरक्षा व्यवस्था समिति अध्यक्ष व चंद्रमोहन बलूनी को देवी मंदिर शोभायात्रा समापन समिति अध्यक्ष बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।