Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर गढ़वाल: जितेंद्र कुमार आत्महत्या मामले में अंतिम संस्कार से पहले बवाल, आरोपी गिरफ्तार

    श्रीनगर गढ़वाल में जितेंद्र कुमार आत्महत्या मामले में तब नया मोड़ आया जब स्थानीय लोगों ने शव को रोककर प्रदर्शन किया। उन्होंने बिलकेदार श्रीनगर मोटर मार्ग पर हिमांशु समेत अन्य आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की और अंत्येष्टि करने से मना कर दिया। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीर्तिनगर पुल पर जाम लगा दिया गया। पौड़ी पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 22 Aug 2025 01:35 PM (IST)
    Hero Image
    जितेंद्र ने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था।

    श्रीनगर गढ़वाल। जितेंद्र कुमार आत्महत्या मामले में नया अपडेट सामने आया है। शुक्रवार को पैतृक घाट से कुछ मीटर की दूरी पर जितेंद्र की अंत्येष्टि से पहले बवाल हो गया।

    बिलकेदार श्रीनगर मोटर मार्ग पर शव को रोककर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान हिमांशु समेत अन्य आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की गई और जितेंद्र की अंत्येष्टि करने से मना कर दिया।

    राजमार्ग पर कीर्तिनगर पुल पर परिजन, यूकेडी व स्थानीय लोग धरने की जिद पर अड़ गए। उन्‍होंने ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने कीर्तिनगर पुल पर जाम लगा दिया। टिहरी व पौड़ी पुलिस मौके पर मौजूद रही। 

    अभियुक्त गिरफ्तार

    युवक के आत्महत्या के मामले में पौड़ी पुलिस ने अभियुक्त हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि जितेंद्र ने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें