Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द पैरा मोटर से उड़ान भरेंगे पौड़ी के युवा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jul 2020 10:12 PM (IST)

    साहसिक खेलों के शौकीन युवाओं के लिए पौड़ी जिला प्रशासन ने एक आकर्षित कर रहा है।

    जल्द पैरा मोटर से उड़ान भरेंगे पौड़ी के युवा

    गुरुवेंद्र नेगी, पौड़ी

    साहसिक खेलों के शौकीन युवाओं के लिए पौड़ी जिला प्रशासन ने एक आकर्षक पहल की है। इससे पौड़ी जिले में पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही, युवा पैरा मोटर से एयर स्पो‌र्ट्स का लुत्फ भी उठा सकेंगे। इसके लिए इटली से मंगाई गई पैरा मोटर का इन दिनों देहरादन में ट्रायल चल रहा है। मौसम अनुकूल होने पर यह पौड़ी के लिए उड़ान भरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौड़ी जिले में साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन इस दिशा में कभी ठीक ढंग से होमवर्क नहीं हुआ। यही वजह है कि यहां रमणीक स्थलों में बहुत कम पर्यटक सैर-सपाटे के लिए पहुंचते हैं। लेकिन, अब जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल की पहल पर साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला योजना में इटली से पैरा मोटर मंगाई गई है। करीब 40 लाख की लागत वाली इस मशीन का इन दिनों में देहरादून में ट्रायल चल रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में विशेषज्ञों द्वारों खैरासैंण, सतपुली व बांघाट मे स्थानीय युवाओं को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद वह अपना रोजगार स्थापित कर सकेंगे। साथ ही इससे क्षेत्र में पर्यटकों की आमद भी बढ़ेगी।

    -------------------------

    165 किलो भार ले जाने में सक्षम

    एयर स्पो‌र्ट्स के लिहाज से कारगार मानी जा रही पैरा मोटर 165 किलो वजन के साथ 40 किमी प्रति घंटे की गति से उड़ान भरने में सक्षम है। यह पहला मौका है, जब राज्य बनने के बाद पौड़ी में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में ऐसी कारगर पहल हुई है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने बताया कि अगस्त में दूसरी पैरा मोटर भी पौड़ी जिले को उपलब्ध हो जाएगी।