Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौड़ी में एनजीटी के नियमों का मखौल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 15 May 2020 06:16 AM (IST)

    संवाद सहयोगी पौड़ी जनपद मुख्यालय में एनजीटी के नियमों का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है। यह ...और पढ़ें

    Hero Image
    पौड़ी में एनजीटी के नियमों का मखौल

    संवाद सहयोगी, पौड़ी: जनपद मुख्यालय में एनजीटी के नियमों का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है। यहां पालिका की ओर से एमआइसी गदेरे पर एकत्र किए कूड़े पर आग लगाई गई, जिसका धुएं से समीपवर्ती क्षेत्र के लोग खासा परेशान रहे। वहीं, पालिका प्रशासन ने अज्ञात व्यक्ति की ओर से आग लगाए जाने की बात कही है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि कूड़े पर आग लगाए जाने की सूचना फायर सर्विस को दे दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार शाम करीब चार बजे एमआइसी गदेरे में पालिका के कूड़े पर किसी ने आग लगा दी। पालिका यहां वर्षो से शहर का कूड़ा एकत्र करती है। हालांकि यहां कूड़ा एकत्र किए जाने पर समीपवर्ती गांव के ग्रामीण व मोहल्लेवासी कई बार विरोध भी जता चुके हैं। लेकिन पालिका के पास ट्रेंचिग ग्राउंड न होने के कारण पालिका यहीं पूरे शहर का कूड़ा फेंकती है। सामाजिक कार्यकर्ता नमन चंदोला ने बताया कि पालिका जिस स्थान पर गदेरे मे कूड़ा फेंकती है वह स्थान शहर के प्रवेश मार्ग भी है। शहर के आरभ में कूड़ा फेंका जाना पालिका की मानसिकता को दर्शाता है। नमन ने बताया कि कूड़े के ढेर पर आग लगाया जाना कोई सोचीसमझी साजिश है। कूड़े पर आग लगाए जाने के लिए पालिका जिम्मेदार है। यहां एकत्र कूड़े पर आग न लगाई जाए, इसके लिए पालिका को व्यवस्था करनी चाहिए। चंदोला ने कहा कि पूर्व में भी कई बार यहां कूड़े पर आग लगाई जा चुकी है। कूड़े पर आग लगाया जाना एनजीटी के नियमों का उल्लंघन है, जिसकी शिकायत फोटो व वीडियो सहित एनजीटी में की जाएगी। वहीं पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कूड़े पर आग लगाई है, जिसकी सूचना फायर सर्विस को दे दी गई है।