Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्देशिका में शौर्य डोभाल की फोटो होने पर भड़के छात्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jun 2018 06:58 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: एनएसयूआइ ने बुधवार को बिड़ला परिसर श्रीनगर स्थित गढ़वाल ि

    निर्देशिका में शौर्य डोभाल की फोटो होने पर भड़के छात्र

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: एनएसयूआइ ने बुधवार को बिड़ला परिसर श्रीनगर स्थित गढ़वाल विवि अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय में डीएसडब्ल्यू का घेराव किया। विश्वविद्यालय की प्रवेश निर्देशिका में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल की फोटो प्रकाशित करने के विरोध में एनएसयूआइ से जुड़े छात्रों ने अपना विरोध दर्ज कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवि छात्रसंघ में विवि प्रतिनिधि अरुण नेगी और सत्यम कालरा के नेतृत्व में एनएसयूआइ से जुड़े छात्रों ने कहा कि कि शौर्य डोभाल का विवि से कोई सम्बन्ध नहीं है। न उन्होंने विवि में किसी प्रकार का योगदान दिया है। विवि प्रॉस्पेक्टस में उनकी एक से अधिक फोटो प्रकाशित करना उचित नहीं है। उनका आरोप है कि उनके लिए राजनीतिक जमीन तैयार करने का प्रयास भी किया जा रहा है।

    वहीं, विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि बीते 25 अप्रैल को हेमवती नंदन बहुगुणा के जन्मदिवस पर आयोजित व्याख्यान माला में शौर्य डोभाल बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए थे। इसीलिए उनकी फोटो प्रॉस्पेक्टस में प्रकाशित हुई है। प्रो. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि इसे विवाद का मुद्दा भी नहीं बनाया जाना चाहिए।