मान्यता नवीनीकरण को आवेदन ऑनलाइन
जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय अब मान्यता के
जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल:
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय अब मान्यता के नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। कुलपति की पहल पर विवि प्रशासन इस व्यवस्था को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाने जा रहा है। कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने से इस कार्य में अब कहीं पर किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई भी नहीं हो पाएगी।
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से वर्तमान में 121 महाविद्यालय संबद्ध हैं। जिन्हें शिक्षासत्र 2020-2021 के लिए विवि से मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन करना है। विवि से संबद्ध सभी महाविद्यालय देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार क्षेत्रों के हैं। अभी तक मान्यता नवीनीकरण को लेकर संबंधित कॉलेजों में विवि द्वारा गठित निरीक्षण कमेटी निरीक्षण कर विवि प्रशासन को रिपोर्ट देती थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज की मान्यता का नवीनीकरण होता है। अब इस व्यवस्था में पूरी तरह बदलाव लाया जा रहा है।
कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने मान्यता नवीनीकरण संबंधी मामले को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। जिसके लिए गढ़वाल केंद्रीय विवि का एक विशेष पोर्टल भी बनाया जा रहा है। इसी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को इसी मामले को लेकर गढ़वाल केंद्रीय विवि के कुलसचिव डॉ. एके झा द्वारा विवि अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई। जिसमें नवीनीकरण से संबंधित विश्वविद्यालय का पोर्टल शीघ्र बना देने पर विचार कर निर्णय भी लिए गए। गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट, वित्त अधिकारी प्रो. एनएस पंवार, संयुक्त कुलसचिव डॉ. एके मोहंती, उपकुलसचिव परीक्षा डॉ. अनीस, उपकुलसचिव संबद्धता डॉ. एचएम आजाद, उपकुलसचिव ऐकेडमिक डॉ. एचएम अरोड़ा, विवि डाटा प्रोसेसिग यूनिट के प्रभारी संदीप रावत भी इस बैठक में शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।