पीएचडी और एमटेक छात्रों को दिए सफलता के टिप्स
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वाल के छात्र-छात्राओं को टेक्नोलाजी के क्षेत्र में नित नए-नए हो रहे आविष्कारों और आधुनिक ज्ञान विज्ञान पर अपडेट करने को लेकर संस्थान में तीन दिवसीय विशेष एकेडमिक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वाल के छात्र-छात्राओं को टेक्नोलाजी के क्षेत्र में नित नए-नए हो रहे आविष्कारों और आधुनिक ज्ञान विज्ञान पर अपडेट करने को लेकर संस्थान में तीन दिवसीय विशेष एकेडमिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। एनआइटी के निदेशक प्रो. ललित अवस्थी के विशेष अनुरोध पर आइआइटी दिल्ली के एमेरिटस और चेयर प्रोफेसर डा. एचएम गुप्ता ने विशेष रूप से अपने तीन दिन के प्रवास में एनआइटी के पीएचडी और एमटेक छात्र-छात्राओं को जहां सफलता के गुर दिए। साथ ही फैकल्टी और छात्रों के साथ विचारों को साझा भी किया।
गुरुवार को संपन्न हुए इस विशेष शैक्षणिक कार्यशाला में प्रो. गुप्ता ने प्रौद्योगिकी में अनुसंधान और विकास को लेकर भी फैकल्टी और छात्रों को विशेष व्याख्यान दिए। मैकेनिकल इंजीनियरिग विभाग, सिविल इंजीनियरिग विभाग, कंप्यूटर विभाग और इंजीनियरिग विभाग के भ्रमण के दौरान उन्होंने छात्रों के साथ ही फैकल्टी को भी अपडेट किया। विभिन्न विभागों की प्रयोगशालाओं को लेकर उन्होंने जानकारियां भी लीं। एनआइटी के शैक्षणिक विकास और प्रक्रिया तथा संरचना को लेकर प्रो. गुप्ता ने निदेशक ललित अवस्थी के साथ बैठक की। इसमें संस्थान के डीन और सभी विभागाध्यक्ष भी शामिल हुए। एनआइटी के निदेशक प्रो. ललित अवस्थी ने कहा कि कई अंतरराष्ट्रीय उच्च शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षण और अनुसंधान तथा प्रशासनिक अनुभव रखने वाले प्रो. एचएम गुप्ता के आने से एनआइटी के छात्र और फैकल्टी भी बहुत लाभांवित हुई हैं। उनके सुझावों से संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता भी बढ़ेगी। एनआइटी के कुलसचिव डा. प्रभाकरमणि काला ने कहा कि अपने सुझावों के साथ प्रो. एचएम गुप्ता की ओर से एक रिपोर्ट भी तैयार कर संस्थान के निदेशक प्रो. अवस्थी को दी जाएगी, जो बहुत लाभकारी भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।