Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौड़ी के नए जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 30 Apr 2017 06:00 AM (IST)

    शनिवार को पौड़ी जनपद के नए जिलाधिकारी के रूप में सुशील कुमार ने कलक्ट्रेट में कार्यभार ग्रहण कर लिया।

    पौड़ी के नए जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण

    पौड़ी, [जेएनएन]: जनपद के नए जिलाधिकारी के रूप में शनिवार को सुशील कुमार ने कलक्ट्रेट में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक भेंट में उन्होने कहा कि जनपद के अंतिम से अंतिम छोर तक केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याण योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर पूरा फोकस रहेगा। आपसी समन्वय बनाकर सभी विभाग बेहतर कार्य करें इस दिशा में भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। डीएम ने कहा कि कृषि और बागवानी के क्षेत्र में भी बेहतर प्रयास किए जाएंगे ताकि पहाड़ी क्षेत्रों में रोजगार का अच्छा आयाम बन सके और रोजगार सृजन के जरिए आर्थिकी भी बढ़ाई जा सके।

    विकास कार्यों पर जोर देते हुए डीएम सुशील कुमार ने कहा कि गुणवत्ता और समय बद्वता का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए पूरी प्लानिंग से साथ कार्य होगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, एसडीएम सदर केएस नेगी, श्रीनगर के एसडीएम मायादत्त जोशी, पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर आदि शामिल थे।

     यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः पांच डीएम समेत 19 अधिकारियों के बदले पदभार

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बनेंगे छह ई अस्पताल, इलाज को घर बैठे होगा पंजीकरणः रविशंकर

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 39 लाख एपीएल को राहत, आबकारी नीति को एक्सटेंशन