Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी पौड़ी की अंकिता ध्यानी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 14 Aug 2021 11:05 PM (IST)

    नैरोबी में आयोजित हो रहे अंडर-20 विश्व एथलेक्टिस चैंपियनशिप में पौड़ी की मेरूड़ा गांव कीअंकिता ध्यानी पांच हजार और पंद्रह सौ मीटर की दौड़ में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। अंकिता ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वह एक दिन ओलिंपिक में भाग लेकर देश का नाम रोशन करेंगी।

    Hero Image
    नैरोबी (केन्या) जाने वाली टीम में शामिल अंकिता ध्यानी। (बाएं से तीसरे स्थान पर)

    जागरण संवाददाता, कोटद्वार। जनपद पौड़ी के अंतर्गत प्रखंड जयहरीखाल के ग्राम मेरूड़ा निवासी अंकिता ध्यानी नैरोबी (केन्या) के लिए निकल पड़ी हैं। अंकिता अंडर-20 विश्व एथलेक्टिस चैंपियनशिप में पांच हजार व पंद्रह सौ मीटर की दौड़ में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह पहला मौका है जब अंकिता को देश से बाहर निकलकर अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटद्वार से करीब 70 किलोमीटर दूर रिखणीखाल सीमा से सटा है जहरीखाल ब्लाक का मेरूड़ा गांव। पचास-साठ परिवारों वाले इस गांव में शिक्षा के नाम पर एक प्राथमिक स्कूल है व खेलने के नाम पर स्कूल का छोटा सा ऐसा खेल मैदान। घर से स्कूल और सड़क से घर के बीच पहाड़ी पगडंडियों पर दौड़ का अभ्यास करने वाली अंकिता अपनी मेहनत के दम पर आज आसमान छू रही है। अंकिता पंद्रह सौ, तीन हजार व पांच हजार मीटर की दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर कई मर्तबा स्वर्ण पदक जीत चुकी है।

    पिछले दिनों संगरुर (पंजाब) के वार मेमोरियल स्टेडियम में 19-वीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर (अंडर-20) एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंकिता ने पांच हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण और 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन 17 अगस्त से नैरोबी (केन्या) में होने वाली अंडर-20 विश्व एथलेक्टिस चैंपियनशिप के लिए हुआ। शनिवार को अंकिता पूरी टीम के साथ नैरोबी (केन्या) के लिए रवाना हो गई है। अंकिता को भरोसा है कि पहली बार विदेशी जमीन पर वह देश का परचम अवश्य फहराएगी।

    ओलिंपिक में देश का नाम करूंगी रोशन

    टोक्यो में संपन्न ओलिंपिक में देश के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने अंकिता के दिलो-दिमाग पर भी छाप छोड़ी है। अंकिता ने बताया कि खेलो इंडिया जैसे आयोजन से उन खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिला है, जिनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं थे। ओलिपिक में खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनकी तैयारियों के रूप में स्पष्ट नजर आ रहा था। अंकिता ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वह भी एक दिन ओलिंपिक में हिस्सा लेकर अपने प्रदेश व क्षेत्र के साथ ही देश का नाम भी रोशन करेंगी।

    यह भी पढ़ें:-कुंवर शाहिद ने बनाया गोल्डन ब्वाय Neeraj Chopra का वेडिंग प्लान, न्योता कुबूल होने पर खुद उठाएंगे खर्च