Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड के इस जिले में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 तक के स्‍कूलों की छुट्टी

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 05:58 PM (IST)

    उत्तराखंड के पौड़ी जिले में 21 जुलाई को भारी वर्षा की चेतावनी के कारण डीएम स्वाति एस भदौरिया ने सभी सरकारी अर्ध-सरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। मौसम विभाग ने भारी वर्षा तेज गर्जना और आकाशीय बिजली की संभावना जताई है। मौसम में घर से बाहर न निकलने और आपदा प्रबंधन तंत्र को अलर्ट पर रहने के निर्देश हैं।

    Hero Image
    स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित। प्रतीकात्‍मक

    जासं, पौड़ी। उत्‍तराखंड के पौड़ी जिले में 21 जुलाई सोमवार को समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय व निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। डीएम स्वाति एस भदौरिया ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिले के स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने 21 जुलाई को जनपद पौड़ी गढ़वाल में भारी से अति भारी वर्षा, तेज गर्जना, आकाशीय बिजली तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है। इसके साथ ही नदियों, नालों और गधेरों में जलस्तर बढ़ने का भी अंदेशा जताया है।

    जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय व निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 21 जुलाई सोमवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। डीएम ने आपदा प्रबंधन तंत्र से जुड़े समस्त संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।

    उन्होंने जनता से ख़राब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क कर हर घटना की सूचना सांझा करने की अपील की है।

    डीएम भदौरिया ने विशेष रूप से संवेदनशील व आपदा संभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने और जल स्रोतों के नजदीक न जाने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों में अवकाश की सूचना समय पर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।