ठप पड़ा आक्सीजन प्लांट, कोविड की वापसी में बढ़ेंगी मुश्किलें; 2021 में PM मोदी ने किया था लोकार्पण
पौड़ी जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट खराब होने से कोविड की संभावित लहर के बीच चिंता बढ़ गई है। पीएम केयर्स फंड से स्थापित प्लांट 2021 से बंद है। अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र लिखकर प्लांट को तुरंत ठीक कराने की मांग की है। अस्पताल में कोविड वार्ड तैयार हैं और नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।
जागरण संवाददाता, पौड़ी। प्रदेश में एक ओर जहां कोविड ने फिर से दस्तक दे दी है। वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल पौड़ी में आक्सीजन प्लांट खराब पड़ा है। जिससे आपात स्थिति में कोविड मरीजों के साथ ही अन्य मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
साथ ही प्लांट को आपरेट करने के लिए अस्पताल प्रशासन के पास तकनीशियन भी नहीं है। जिला अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र भेज प्लांट जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है।
हालांकि अस्पताल प्रशासन ने कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर नोडल अधिकारी की तैनाती करने के साथ ही छह-छह बेड के दो कोविड वार्ड तैयार कर लिए हैं। साथ ही संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
देश व दुनिया कोविड संक्रमण के बुरे दौर को अभी भूल भी नहीं पाई थी कि एक बार फिर से कोविड संक्रमण पैर पसारने लग गया है। प्रदेश में कोविड संक्रमित तीन मरीज पाए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
जिला अस्पताल पौड़ी प्रशासन ने विभागीय निर्देशों के क्रम में तैयारियां तेज कर ली हैं। लेकिन अस्पताल में आक्सीजन जेनरेशन के लिए स्थापित प्लांट खराब पड़ा हुआ है। इससे कोविड या अन्य आपात स्थिति में अस्पताल प्रशासन को परेशानी उठानी पड़ सकती है।
जिला अस्पताल पौड़ी में पीएम केयर फंड से 7 अक्टूबर 2021 में एक हजार एलपीएम क्षमता का आक्सीजन प्लांट स्थापित हुआ था। इसका लोकार्पण पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया था। अस्पताल पीपीपी मोड से हटने के बाद जनवरी 2025 में स्वास्थ्य महकमे के पास आया था।
जिसके बाद से यहां तकनीशियन तैनात नहीं होने के चलते प्लांट की कोई सुध नहीं ली जा रही थी। ऐसे में बीते दिनों कोविड संक्रमण के मरीज सामने आने पर अस्पताल के पीएमएस डा. एलडी सेमवाल ने प्लांट के संचालन का प्रयास किया, लेकिन वह संचालित ही नहीं हो पाया।
जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल मौखिक व लिखित रूप से स्वास्थ्य महानिदेशक को दी। पीएमएस डा. एलडी सेमवाल ने बताया कि जिला अस्पताल पौड़ी में स्थापित आक्सीजन जेनरेशन प्लांट खराब हो गया है। जिसके जल्द संचालन को लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र भेजा गया है। उन्होंने जल्द से जल्द प्लांट के सफल संचालन का भरोसा दिया है।
डा. सेमवाल ने बताया कि अस्पताल कोविड संक्रमण की निगरानी के लिए डा. सुनील शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। महिला व पुरूष के लिए छह-छह बेड का कोविड वार्ड तैयार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन लोगों को संक्रमण की रोकथाम को लेकर जागरूक कर रहा है।
डा. सेमवाल ने कोविड के लक्षण पाए जाने पर तत्काल जांच के लिए अस्पताल आने की अपील की। साथ ही किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहने का आह्वान भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।