पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, हसबेंड की इस आदत से परेशान थी वाइफ; एक कार के दौड़ने से हुआ खुलासा
कोटद्वार में पुलिस ने एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम संबंध और संपत्ति विवाद के चलते हत्या की साजिश रची गई थी। आरोपियों ने शराब पिलाकर फावड़े से वार कर हत्या की थी।
जागरण संवाददाता, कोटद्वार। बीती पांच जून को नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमसौड़ के समीप सड़क किनारे मृत मिले व्यक्ति की हत्या की गई थी। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या की और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। गुरूवार को पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए हत्यारोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर दिया।
बताते चलें कि बीती पांच जून को पुलिस ने आमसौड़ गांव से करीब एक किलोमीटर पहले एक मोड़ पर सड़क किनारे खोह नदी की ओर एक सड़ा-गला शव बरामद किया। मृतक की शिनाख्त रवींद्र (56) पुत्र स्व.रामस्वरूप निवासी रजोकरी, थाना बसंतकुंज साउथ, नई दिल्ली के रूप में हुई।
मामले में मंगलवार रात मृतक के भाई राजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए रवींद्र की दूसरी पत्नी रीना सिंधु पर अपने भाई की हत्या का संदेह जताया। पुलिस ने राजेश की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक उमेश कुमार ने टीम के साथ सीसीटीवी फुटेज चैक की। इस दौरान क्षेत्र में वह एसयूवी 500 कार आती-जाती नजर आई, जिसका जिक्र रवींद्र के भाई राजेश ने अपनी तहरीर में किया था।
बताया कि फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से अहम सुराग एकत्र किए। तमाम साक्ष्य मिलने के बाद मृतक की दूसरी पत्नी रीना सिंधु के साथ ही उसके साथी जनपद बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम सराय पुरैनी निवासी पारितोष कुमार को नगीना से गिरफ्तार कर दिया।
फिजियोथैरेपी सेंटर में आता था पारितोष
पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल ने बताया कि पुलिस पूछताछ में रीना ने बताया कि वह मुरादाबाद में सी-51, रामगंगा बिहार, थाना सिविल लाइन स्थित अपने आवास में फिजियोथैरेपी सेंटर चलाती थी। उसके सेंटर में पारितोष नामक युवक आया, जिससे उसे प्यार हो गया।
बताया कि रवींद्र इस मकान को बेचना चाहता था। लेकिन, वह मकान नहीं बेचना चाहती थी। इस कारण उनमें आपस में झगड़े होने लगे। बताया कि उसने पारितोष के साथ मिल कर रवींद्र की हत्या का प्लान बनाया और इसके एवज में दस लाख रूपए देने की बात कही।
योजना के तहत 31 जून को उसने रवींद्र को नगीना में पारितोष के घर बुलाया और शराब पिलाई। जिसके बाद पारितोष ने फावड़े से रवींद्र की छाती व गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों शव को एसयूवी 500 में डाल रामनगर की ओर ले गए। लेकिन, वहां शव फेंकने का मौका नहीं मिल पाया।
इसके बाद वे कोटद्वार आए और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। शव फेंकने के बाद अगले दिन गाड़ी को नोएडा चौराहे के पास खड़ा कर दिया।
करोड़ों की संपत्ति लुटा चुका था रवींद्र
कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने रवींद्र के स्वजनों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि 2007 में रवींद्र का दिल्ली में अपनी पहली पत्नी आशा देवी से मनमुटाव हो गया और वह हरिद्वार आकर रहने लगा। हरिद्वार में उसने रीना सिंधु से शादी कर दी।
रीना सिंधु से शादी के बाद रवींद्र ने दिल्ली व हरियाणा में अपनी करोड़ों की संपत्ति को बेच मुरादाबाद में मकान बनाया था। स्वजनों के अनुसार रीना रवींद्र से करीब बीस वर्ष छोटी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।