Garhwal News: झाड़ियों में खो रहा मार्ग, जंगली जानवरों का खतरा बढ़ा, पिंजरा लगाने की मांग
कोटद्वार के डिग्री कालेज-ध्रुवपुर-सत्तीचौड़ मार्ग पर झाड़ियाँ दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं। बारिश में झाड़ियाँ बढ़ने से गुलदार का खतरा भी बढ़ गया है। लालपुर और मानपुर में गुलदार की दहशत है और कई पालतू जानवर शिकार हो चुके हैं। वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की गई है ताकि गुलदार को पकड़ा जा सके।

जागरण संवाददाता, कोटद्वार। डिग्री कालेज-ध्रुवपुर-सत्तीचौड़-मवाकोट मोटर मार्ग पर ध्रुवपुर से सत्तीचौड़ के मध्य सड़क किनारे उगी झाड़ियां दुर्घटनाओं को न्योता दे रही हैं। सिर्फ यही एक मार्ग नहीं, बल्कि कई अन्य स्थानों पर भी सड़क किनारे उगी झाड़ियों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। वर्षा काल में झाड़ियां बढ़ने के कारण मानपुर, लालपुर सहित अन्य आबादी क्षेत्र में लगातार गुलदार की धमक भी बनी हुई है।
वर्षा काल में लैंसडौन वन प्रभाग से सटे डिग्री कालेज-कण्वाश्रम मार्ग, लालपानी मार्ग सहित भाबर क्षेत्र जंगल से सटे कई मार्गों में झाड़ियां उगी हुई है। इन्हीं मार्गों से प्रतिदिन सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं। यही नहीं, स्कूली बच्चे भी इन्हीं मार्गों से आवाजाही करते हैं।
वर्तमान में यह मार्ग लगातार झाड़ियों के बीच खोते जा रहे हैं। सड़क के आधे हिस्से तक झाड़ियां पहुंच चुकी हैं। सबसे अधिक खतरा रात के अंधेरे में बना रहता है। दरअसल, रात के समय झाड़ियों के बीच मार्ग दिखाई तक नहीं देता। ऐसे में कब झाड़ियों में दुबका जंगली जानवर राहगीरों को निवाला बना दें कुछ कहा नहीं जा सकता।
लालपुर क्षेत्र में गुलदार की दहशत
लालपुर व मानपुर क्षेत्र में पिछले दस दिन से गुलदार की धमक बनी हुई है। शाम ढलते ही गुलदार वार्ड की गलियों में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। गुलदार की धमक के कई सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं।
कुछ दिन पूर्व ही घराट मार्ग पर गुलदार ने एक गोवंश को अपना निवाला बना दिया था। लालपुर व मानपुर क्षेत्र में गुलदार लगातार लोगों के पालतू कुत्तों को निवाला बना रहा है। लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को कैद करने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।