Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News : दिल्ली की युवती से लैंसडौन के रिसॉर्ट में मंगेतर के मौसेरे भाई ने किया बलात्कार

    पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती दिल्ली से अपने मंगेतर के साथ घूमने आई थी। आरोप है कि मंगेतर के मौसेरे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी फरार है और पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    By Anuj khandelwal Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Mon, 25 Aug 2025 10:31 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली की युवती से मंगेतर के मौसेरे भाई ने किया दुष्कर्म। जागरण

    संवाद सहयोगी, लैंसडौन । पौड़ी जनपद के लैंसडौन में मंगेतर के साथ घूमने आई दिल्ली की युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित युवती के मंगेतर का मौसेरा भाई है। फिलहाल वह फरार है।

    पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना शनिवार रात की है, लेकिन पीड़िता ने मंगेतर को जानकारी रविवार रात दी और मुकदमा सोमवार को दर्ज कराया गया।

    खाना खाने चला गया मंगेतर

    पुलिस के अनुसार, दिल्ली निवासी एक युवक वहां से अपनी मंगेतर के साथ शनिवार को लैंसडौन घूमने आया था। साथ में युवक के मामा और दो मौसेरे भाई भी थे। यहां सभी एक रिसार्ट में ठहरे। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम करीब सात बजे उसका मंगेतर अपने मामा और एक मौसेरे भाई के साथ खाना खाने रेस्टोरेंट चले गए, जबकि वह वाशरूम चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ देर बाद वह वाशरूम से निकली तो मंगेतर का दूसरा मौसेरा भाई हर्षवर्धन उनके कमरे में मौजूद था। पीड़िता का आरोप है कि उसने दुष्कर्म किया। अगले दिन रविवार को युवक के मामा और मौसेरे भाई रिसार्ट छोड़कर दूसरे होटल चले गए, तब युवती ने रात में मंगेतर को घटना के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

    उप जिलाधिकारी शालिनी मौर्य ने बताया कि मामला राजस्व क्षेत्र का है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे नियमित पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी तुषार बोहरा ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है। आरोपित को पकड़ने के लिए टीमें भेजी गई हैं।

    घटना को लेकर उठ रहे कई सवाल

    घटनाक्रम के मुताबिक, युवती के साथ दुष्कर्म शनिवार रात हुआ, लेकिन उसने अपने मंगेतर को इसकी जानकारी 24 घंटे बाद रविवार रात दी। घटना वाली रात जब युवती और आरोपित दो घंटे तक रेस्टोरेंट नहीं पहुंचे तो स्वजन ने उनको फोन करके बुलाया। तब दोनों सामान्य रूप से खाना खाने पहुंचे और वापस आकर सो गए।

    अगले दिन युवती के मंगेतर के रिश्तेदारों ने रिसार्ट छोड़कर निकट के होटल में कमरा बुक कर लिया। उस रोज भी दिनभर सब कुछ सामान्य रहा। पहले दिन ये लोग जिस रिसार्ट में रुके थे, वहां के सीसीटीवी कैमरों में भी सभी सामान्य रूप से घूमते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं।

    पीड़िता की मानें तो उसने डर और शर्म के कारण घटना वाले दिन दुष्कर्म की बात किसी को नहीं बताई। हालांकि, यह बात पुलिस के भी गले नहीं उतर रही। एक सवाल यह भी है कि युवक अपने मामा और मौसेरे भाइयों को साथ लेकर क्यों आया।