Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: एएनएम सहित तीन महिलाएं कोविड पॉजिटिव, होम आइसोलेट किया

    पौड़ी गढ़वाल जिले में एक एएनएम सहित तीन महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क में आए लोगों का टेस्ट किया जो नेगेटिव आए। महिलाओं के आरटीपीसीआर सैंपल मेडिकल कॉलेज श्रीनगर भेजे गए हैं। विभाग ने जांच और सतर्कता बढ़ा दी है। तीनों महिलाएं आशा और एएनएम की निगरानी में हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 18 Jun 2025 10:52 PM (IST)
    Hero Image
    एएनएम सहित तीन महिलाएं कोविड पाजिटिव, होम आइसोलेट किया

    जागरण संवाददाता, पौड़ी। जनपद में कोविड ने दस्तक दे दी है। जिले में एक एएनएम सहित तीन महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। तीनों के आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कालेज श्रीनगर भेज दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावितों के संपर्क में आए स्वजन सहित अन्य सभी का रैपिड एंटीजन टेस्ट लिया है। राहत की बात है कि वह निगेटिव पाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद पौड़ी में तीन महिलाओं में कोविड की पुष्टि होने के बाद विभाग ने जांच और सतर्कता बढ़ा दी है। प्रभारी चिकित्साधिकारी पाटीसैंण डा. नितिका चौधरी ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में एएनएम सहित तीन महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें एएनएम सतपुली की हैं, जबकि एक महिला मथाण व एक गजेरा की निवासी है। उन्होंने बताया कि तीनों महिलाओं को होम आइसोलेट कर दिया गया है।

    तीनों संबंधित क्षेत्र की आशा और एएनएम की निगरानी में रहेंगी। साथ ही संपर्क में आने वाले समस्त स्वजन और ग्रामीणों का एंटीजन टेस्ट किया गया। वह सभी निगेटिव आए हैं। डा. चौधरी ने बताया कि तीनों महिलाओं का आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कालेज श्रीनगर भेज दिए गए हैं।