Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 से 13 अक्टूबर तक होगा सहकारिता मेला, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 07:20 PM (IST)

    Uttarakhnad Farmers | श्रीनगर गढ़वाल में सहकारिता विभाग द्वारा 7 से 13 अक्टूबर तक सहकारिता मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य सहकारी संस्थाओं द्वारा तैयार उत्पादों का प्रचार-प्रसार करना है। वक्ताओं का कहना है कि इससे स्थानीय किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और सहकारी आंदोलन को मजबूती मिलेगी। मेले में किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध होंगे।

    Hero Image
    सात से 13 अक्टूबर तक होगा सहकारिता मेला।

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। सहकारिता विभाग की ओर से सात से 13 अक्टूबर तक श्रीनगर में सहकारिता मेले का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को श्रीनगर में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह मेला सहकारी संस्थाओं द्वारा तैयार उत्पादों के प्रचार प्रसार और विपणन के लिए कारगर साबित होगा। साथ ही उत्पादों के प्रचार प्रसार के लिए उचित मंच भी प्रदान करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूसीएफ के निवर्तमान अध्यक्ष मातबर सिंह रावत ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण उत्पाद किफायती दरों पर मेले में उपलब्ध होंगे। कहा कि सहकारिता विभाग का प्रयास है कि जनपद के सहकारी आंदोलन को और अधिक सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जाए। जिससे स्थानीय किसानों को इसका सीधा लाभ मिल सके।

    राज्य सहकारी बैंक के निवर्तमान उपाध्यक्ष महावीर कुकरेती ने कहा कि मेले का सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा। मेले का भव्य स्वरूप में आयोजित करने को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

    बैठक में इफको के निदेशक उमेश त्रिपाठी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक कोटद्वार के निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, निवर्तमान निदेशक मनोज पटवाल के साथ ही बड़ी संख्या में सहकारिता प्रतिनिधि भी शामिल हुए।