Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नजीबाबाद-कोटद्वार के बीच गाड़ियों की आवाजाही बंद होने से मुश्किलें बढ़ीं, ट्रेनों में जबरदस्त भीड़; लौटी रोडवेज बसें

    कोटद्वार-नजीबाबाद राजमार्ग पर जाफरा के पास पुलिया का वैकल्पिक मार्ग बह जाने से परिवहन निगम को भारी नुकसान हुआ है। बसों का संचालन बाधित होने से यात्री परेशान हैं और निगम की आय में भारी कमी आई है। यात्रियों को ट्रेन से यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जिसके चलते रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ है। पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से ऋषिकेश की ओर भेजा।

    By Rohit kumar lakhera Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Mon, 30 Jun 2025 05:50 PM (IST)
    Hero Image
    नजीबाबाद-कोटद्वार के बीच वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण रेलवे स्टेशन पर लगी यात्रियों की भीड़।जागरण

    संवाद सहयोगी, कोटद्वार। नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-नजीबाबाद के मध्य जाफरा के समीप निर्माणाधीन पुलिया का वैकल्पिक मार्ग बहने से उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो को घाटा झेलना पड़ रहा है।

    दरअसल, निगम के कोटद्वार डिपो की करीब सत्तर फीसद बसें मैदानी क्षेत्रों की ओर जाती है। वैकल्पिक मार्ग बहने से निगम की कई बसें गंतव्य को नहीं जा रही हैं। नतीजा, निगम को पिछले दो दिनों से घाटा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-नजीबाबाद के मध्य जाफरा के समीप निर्माणाधीन पुलिया के समीप से बनाया गया वैकल्पिक मार्ग बरसाती गदेरे की भेंट चढ़ गया। जिससे मार्ग पर करीब आठ घंटे वाहनों की आवाजाही ठप रही।

    शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मेरठ खंड ने ह्यूम पाइप डाल मार्ग को दुरूस्त किया और वाहनों का संचालन शुरू किया। नतीजा, रात आठ बजे तक डिपो की बसें दिल्ली सहित अन्य रूटों के लिए निकली।

    इधर, सोमवार सुबह करीब दस बजे एक बार फिर एनएच मेरठ खंड की ओर से तैयार किया गया वैकल्पिक मार्ग बरसाती नदी की भेंट चढ़ गया और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

    नतीजा, दिल्ली, देहरादून, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरूग्राम सहित तमाम मैदानी क्षेत्रों के लिए गई बसें कोटद्वार-जाफरा के मध्य जाम में फंस गई। कुछ बस चालक यात्रियों से भरी बसों को लेकर स्टैंड में वापस आ गए।

    नजीबाबाद-कोटद्वार के मध्य वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण यात्रियों को वापस लेकर लौटी दिल्ली रूट की बस।जागरण

    हालांकि, डिपो के सहायक महाप्रबंधक अनुराग पुरोहित ने कोटद्वार-दिल्ली फार्म-लालवाला-रायपुर-नजीबाबाद मार्ग को बतौर विकल्प प्रयोग में लाने के लिए इस मार्ग का निरीक्षण किया। लेकिन, इस मार्ग पर भी पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण बसों का आवाजाही नहीं हो रही थी।

    इधर, यात्रियों के समक्ष ट्रेन से आवागमन ही एक अंतिम विकल्प था। ऐसे में पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।

    निगम झेल रहा लाखों का नुकसान

    कोटद्वार से प्रतिदिन दिल्ली, देहरादून सहित सहित अन्य रूटों पर प्रतिदिन 55 से अधिक बसों का संचालन किया जाता है। स्कूलों की छुट्टी खत्म होने का समय नजदीक आने के बाद एक सप्ताह से मैदानी क्षेत्रों के लिए यात्रियों की संख्या में इजाफा भी हो गया था।

    लेकिन, दो दिन से यात्रियों को परेशानी हो रही है। साथ ही परिवहन निगम को लाखों का नुकसान झेल रहा है। सीजन में जहां परिवहन निगम 25 से 30 लाख रुपये प्रतिदिन कमाता था वहीं, दो दिन से आमदनी दो लाख भी नहीं पहुंच पाई है।

    टिकट के लिए लंबी लाइन

    कोटद्वार रेलवे स्टेशन में टिकट के लिए यात्रियों की लंबी लाइन देखने को मिली। सुबह 11 बजे से ही 12.55 में नजीबाबाद जाने वाली ट्रेन के लिए टिकट खरीदने वालों की लंबी कतारें लग गई थी। दोपहर 3.35 पर कोटद्वार से जाने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी भारी भीड़ देखने को मिली।

    पहले सीट पाने के लिए यात्रियों में हाेड़ मची हुई थी। व्यस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए आरपीएफ के साथ ही जीआरपी को भी पसीना बहाना पड़ा।

    जाम में फंसे सैकड़ों वाहन

    कोटद्वार-नजीबाबाद के मध्य पुलिया ढहने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ था। कोटद्वार की ओर से वाहनों की लंबी कतार जाफरा से कौड़िया चैक पोस्ट तक पहुंच गई थी। घंटों वाहनों में बैठे लोगों को खाना तो दूर पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं हो पाया।

    नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर नजीबाबाद-कोटद्वार के मध्य वैकल्पिक मार्ग बहने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगी वाहनों की लंबी कतार। जागरण

    राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर करीब पांच सौ से अधिक वाहन जाम में फंसे हुए थे। वहीं, कोटद्वार शहर में पुलिस वाहनों के माध्यम से लोगों को कोटद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहीं जाने की अपील कर रही थी।

    पुलिस का कहना था कि मार्ग खुलने में अभी चार से पांच घंटे का समय लग सकता है। ऐसे में लोग यदि हाईवे के सफर पर निकलते हैं तो उन्हें जाम में ही फंसना पड़ेगा।

    दुगड्डा-गुमखाल से ऋषिकेश की ओर भेजे गए यात्री

    नजीबाबाद-कोटद्वार के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद होने के कारण दिल्ली व देहरादून जाने वाले यात्रियों को पुलिस ने गुमखाल व दुगड्डा से ऋषिकेश की ओर रवाना किया। गुमखाल से यात्री सिलोगी, गैंडखाल, घट्टूगाड होते हुए ऋषिकेश पहुंचे। जबकि, दुगड्डा से कांडी, बिथ्याणी से होते हुए लक्ष्मणझूला से ऋषिकेश पहुंचे।