Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कालनेमि अभियान' के तहत श्रीनगर में तीन फर्जी साधु हिरासत में, खंगाले जा रहे आपराधिक रिकॉर्ड

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 05:29 PM (IST)

    श्रीनगर गढ़वाल पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत धर्म की आड़ में ठगी करने वाले तीन फर्जी साधुओं को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने जनता से संदिग्ध बाबाओं की सूचना देने की अपील की है।

    Hero Image
    तीन फर्जी साधुओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। धर्म की आड़ में ठगी करने वाले पाखंडी बाबाओं के खिलाफ श्रीनगर पुलिस ने आपरेशन ''कालनेमि'' के तहत कार्रवाई की है। कार्यवाही करते हुए तीन फर्जी साधुओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

    पुलिस ने तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ शुरू कर दी है। उनसे आपराधिक इतिहास और ठगी के तौर-तरीकों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि धर्म का लबादा ओढ़ कर ठगी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में जनपदभर में आपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को विशेष अभियान के तहत साधु का वेश धारण कर भ्रमण कर रहे तीन व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।

    गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय मनीष, 35 वर्षीय सुरेशनाथ, 38 वर्षीय बच्चूलाल यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।

    श्रीनगर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध साधु या बाबा आपको बहला-फुसला कर ठगी का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कालनेमि अभियान के तहत ऐसे फर्जी बाबाओं पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।