Uttarakhand: नवोदय विद्यालय में 8वीं के बच्चे से मारपीट, 11वीं के छात्रों ने कई बार डंडे से पीटा और करंट भी लगाया
हल्द्वानी के नवोदय विद्यालय में 8वीं कक्षा के एक छात्र के साथ 11वीं कक्षा के दो छात्रों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र के अभिभावक की शिकायत पर प्राचार्य ने अनुशासन समिति की बैठक बुलाई। एक छात्र के अभिभावक ने गलती स्वीकार करते हुए टीसी ले ली है जबकि दूसरा छात्र बीमार है। मामले की जांच जारी है।
जागरण संवाददाता, पौड़ी। विकासखंड एकेश्वर के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार में कक्षा 8 के एक बच्चे से मारपीट का मामला सामने आया है। कक्षा 11 के दो छात्रों पर मारपीट का आरोप है।
पीड़ित छात्र के अभिभावक की शिकायत पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने अनुशासन समिति की बैठक बुलाई है। समिति के सामने एक छात्र के अभिभावक ने बेटे की गलती को स्वीकार करते हुए उसकी टीसी निकाल ली है, जबकि दूसरा छात्र बीमार चल रहा है, जो वर्तमान में अपने घर में है।
गुरुवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार में प्रभारी प्राचार्य मंगल सिंह चौहान के निर्देश पर अनुशासन समिति की बैठक हुई। समिति के सामने पीड़ित कक्षा आठ के छात्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा सात अगस्त को स्कूल से घर आया, लेकिन उसके बाद से वह सहमा-सहमा सा रहने लगा।
बेटे से जब पूछा तो उसने बताया कि कक्षा 11 के दो छात्रों ने उसके साथ 24 जुलाई को मारपीट की थी। वह अक्सर उससे मारपीट करते हैं। छात्र अकेले उसके ही नहीं बल्कि कक्षा के अन्य छात्रों के साथ भी मारपीट करते हैं। इस दौरान उसे कई बार डंडे से पीटा और करंट भी लगाया। अभिभावक ने बताया कि विद्यालय में पूर्व में भी इस तरह की घटना सामने आई, लेकिन विद्यालय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मंगल सिंह चौहान ने बताया कि समिति ने पीड़ित छात्र, आरोपित छात्रों व उनके अभिभावकों को बुलाया था। समिति के सामने पीड़ित छात्र व उसके अभिभावक के साथ 11वीं के एक छात्र व उसके अभिभावक आए। कक्षा 11वीं के छात्र के अभिभावक ने स्वीकार किया कि उनके बेटे से गलती हुई है। वह विद्यालय से बेटे की टीसी ले गए हैं, जबकि दूसरा छात्र बीमार चल रहा है, जो घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। उसके स्वस्थ होने पर प्रकरण में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।