Leopard in Uttarakhand : पेड़ पर बैठा दिखा गुलदार, दहशत में लोग- वीडियो हो रहा वायरल
अब क्षेत्र में एक बार फिर एक गुलदार के भरी दोपहर मांडाखाल के समीप पेड़ पर चढ़ने की वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रही है। बताया जा रहा है कि किसी स्थानीय ने गुलदार के पेड़ पर चढ़े होने की वीडियो बनाई थी जो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रही है। फिलवक्त गुलदार के दिखाई देने से एक बार फिर से लोगों में दहशत बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, पौड़ी: बुआखाल-खिर्सू मोटर मार्ग के बीच मांडाखाल के समीप एक गुलदार भरी दोपहर पेड़ पर बैठा दिखाई दिया। इससे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। यह वाकिया बीते शनिवार का बताया जा रहा है। फिलवक्त आबादी से सटे क्षेत्र में गुलदार के दिखाई देने से दहशत का माहौल बना हुआ है। इंटरनेट मीडिया पर गुलदार के पेड़ पर चढ़े होने की वीडियो खूब प्रसारित हो रही है।
बता दें कि बुआखाल क्षेत्र में आए दिन गुलदार के दिखाई देने की घटनाएं भी सामने आती रही हैं। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कई बार गुलदार आबादी क्षेत्र में कैद हुआ दिखाई दिया है। इसी मार्ग से वाहन के जरिए खिर्सू, चौबट्टा सहित विभिन्न क्षेत्रों के अलावा मांडाखाल से ही लोग पाबौ, थलीसैण आदि क्षेत्रों के लिए आवाजाही करते हैं। पूर्व में वन विभाग की टीम यहां रात्रि गश्त भी कर रही थी।
अब क्षेत्र में एक बार फिर एक गुलदार के भरी दोपहर मांडाखाल के समीप पेड़ पर चढ़ने की वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रही है। बताया जा रहा है कि किसी स्थानीय ने गुलदार के पेड़ पर चढ़े होने की वीडियो बनाई थी, जो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रही है। फिलवक्त गुलदार के दिखाई देने से एक बार फिर से लोगों में दहशत बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।