शौच के लिए गए युवक पर झाड़ियों में छिपे गुलदार ने बोला धावा, चीख-पुकार सुन लोग रह गए सन्न; दौड़कर पहुंचे तो देखा..
श्रीनगर गढ़वाल में गुलदार का आतंक जारी है। मंगलवार सुबह गंगा दर्शन के पास एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में गुलदार के हमले हो चुके हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर (गढ़वाल)। नगर निगम श्रीनगर क्षेत्र में एक बार फिर गुलदार की दहशत बढ गई है। मंगलवार सुबह गंगा दर्शन के पास शौच के लिए निकले एक युवक पर झाड़ियों में छिपे गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में युवक सिर पर गंभीर चोट आई है, फिलहाल घायल का श्रीकोट बेस चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रुड़की निवासी 32 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र विजयपाल श्रीनगर में गौशाला क्षेत्र में मजदूरी और ठेकेदारी का कार्य करता है। मंगलवार सुबह लगभग 6 से 7 बजे के बीच वह शौच के लिए निकला था, तभी झाड़ियों में घात लगाए गुलदार ने अचानक हमला कर दिया।
संदीप के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद गुलदार भाग गया। मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और घायल युवक को तुरंत राजकीय संयुक्त उप जिला चिकित्सालय लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे श्रीकोट स्थित बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
फोटो- गुलदार के हमले में घायल व्यक्ति का उपचार करते चिकित्सक।
यहां चिकित्सकों द्वारा घायल युवक का उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घायल संदीप पर 15 से अधिक टांके लगे हैं। चिकित्सा अधीक्षक बेस अस्पताल श्रीनगर डा राकेश रावत ने बताया कि गुलदार के हमले में संदीप के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
अब मरीज खतरे से बाहर है, विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उपचार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि युवक की स्थिति अब सामान्य है, लेकिन उसके सिर पर गहरे जख्म हैं। क्षेत्र में अकेले न घूमने की अपील की जा रही है।
गौरतलब है कि 10 जुलाई को भी इसी क्षेत्र में मादा गुलदार ने एक युवक पर हमला किया था, जिसे शोर मचाकर आसपास के युवकों ने बचाया था। फिर 11 जुलाई को गुलदार ने यहां सायं के समय टहल रहे एक अन्य युवक पर भी हमला किया था।
जिसके बाद वन विभाग द्वारा मौके पर गश्त बढाई गई व प्रात: सात बजे से पहले व सायं सात बजे बाद इस क्षेत्र में घूमने के लिए न आने की अपील की गई। वहीं, सोमवार को नगर में गुलदार की बढ़ती दहश्त को देखते हुए गंगा दर्शन मार्ग पर अस्सी स्ट्रीट लाइटों का शुभारंभ भी महापौर ने किया था।
लगातार हो रहे इन हमलों से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को जल्द से जल्द पकड़कर आबादी से दूर ले जाया जाए और गश्त बढ़ाई जाए।
गंगा दर्शन क्षेत्र में दो शावकों के साथ मादा गुलदार सक्रिय है। वन कर्मियों द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है, मंगलवार की घटना को देखते हुए गश्त को बढाया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर पिंजरे भी लगाये जायेंगे, स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं।
दिनेश चंद्र नौटियाल, वन क्षेत्राधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।