दिल्ली से महज 7 घंटे दूर इस हिल स्टेशन में अचानक बढ़ा सैलानियों का ग्राफ, सभी होटल पैक
Uttarakhand Tourism दिल्ली से महज सात घंटे दूर स्थित इस हिल स्टेशन में लगातार तीन दिनों की छुट्टी के कारण पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है जिससे सभी होटल भर गए हैं। उत्तराखंड पर्यटन के इस उछाल से पर्यटन स्थलों पर चहल-पहल बढ़ गई है और स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। वीकेंड पर लैंसडौन में लगभग 5000 पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान है।
संवाद सहयोगी, जागरण, लैंसडौन। Uttarakhand Tourism: पर्यटन नगरी में निरंतर तीन दिनों की छुट्टी के चलते इस वीक एंड में नगर क्षेत्र के सभी होटल पैक हो गए हैं। पर्यटकों के बड़ी संख्या में पहुंचने से नगर के पर्यटक स्थलों में खासा चहल-पहल देखने को मिली, वहीं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।
शनिवार को पर्यटन नगरी लैंसडौन में सैर-सपाटे के लिए आने वाले पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि शुक्रवार से ही नगर में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। लेकिन शनिवार को सुबह से ही नगर में पर्यटकों के पहुंचने का ग्राफ अचानक बढ़ गया।
होटलों में बुकिंग का सिलसिला जारी
दरअसल, शनिवार को वीक आफ के अलावा रविवार के अवकाश के साथ ही सोमवार को अंबेडकर जयंती के कारण लगातार तीन दिनों का अवकाश पड़ा है। इसके चलते दोपहर तक लैंसडौन के निकटवर्ती क्षेत्र डेरियाखाल, पालकोट, गोयूं, बरस्वार के रिसॉर्ट पूरी तरह बुक हो गए थे। जबकि लैंसडौन नगर के होटलों में भी दिन भर बुकिंग का सिलसिला चलता रहा।
देहरादून में वीकेंड पर जाम की स्थिति बनी रही। जागरण
शनिवार शाम तक लैंसडौन क्षेत्र के होम स्टे समेत छोटे होटलों की भी बुकिंग लगभग पूरी हो गई। लैंसडौन में पर्यटकों के बड़ी संख्या में पहुंचने के कारण नगर के पर्यटन स्थल भूल्ला लेख, दरबान सिंह संग्राहलय, टिप-इन-टॉप चर्च रोड़, राठी प्वाइंट, कालेश्वर महादेव मंदिर में चहल-कदमी पूरे दिन देखने को मिली।
स्थानीय व्यंजनों का लिया स्वाद
नगर के रेस्टोरेंटों में भी पर्यटकों ने स्थानीय व्यंजनों में मंडुवे की रोटी, झंगोरे की खीर, उदड़ की दाल के साथ अरसे समेत चाट-पकौड़ों व समोसों का स्वाद लिया। पर्यटन नगरी के बड़े रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए शाम को लाइव म्यूजिक विद डिनर का भी कार्यक्रम मुख्य रूप से रखा गया था। इस दौरान पर्यटकों ने बुरास के जूस का भी आनंद लिया।
कई पर्यटक बुरांस के जूसों के साथ पहाड़ी दालों को खरीद कर अपने साथ वापस भी ले गए।
होटल व्यवसाय से जुड़े प्रशांत नेगी ने बताया की शनिवार व रविवार को लैंसडौन के अधिकांश होटल बुक रहने के साथ ही सोमवार को चालीस से पचास प्रतिशत होटलों की बुकिंग रहेगी। शनिवार को पर्यटन नगरी में पांच हजार पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान है।
मौसम हुआ खुशनुमा, पर्यटकों के खिले चेहरे
बीते दिनों से हो रही बर्षा के चलते पर्यटन नगरी का मौसम खुुशनुमा हो गया। नगर में हल्की ठंड के बीच पर्यटकों ने नगर के नैंसर्गिक सौंदर्य का दीदार किया। मौसम को लेकर पर्यटकों के चेहरे खिले नजर आए। मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच पर्यटकों को लैंसडौन पहुंचने पर मौसम के करवट लेने से काफी राहत मिली है। पर्यटकों ने ठंडी हवाओं के बीच नगर के विभिन्न स्टालों में चाय का आंनद भी लिया।
ट्रैकिंग पर भी निकले पर्यटक
पर्यटन नगरी में सैर-सपाटे के लिए पहुंचने कई पर्यटक ट्रैकिंग करते नजर आए। पर्यटकों ने पैदल घूमकर नगर के प्राकृतिक सौंदर्य से साक्षात्कार किया। हालांकि कई रिसॉर्ट की ओर से पर्यटकों को ट्रैकिंग करवाने के लिए व्यवस्था की गई थी। पर्यटकों ने होटलों के गाइडों के साथ मॉर्निंग वाक की। पांच से दस किलोमीटर के बीच टैकिंग के दौरान पर्यटकों ने पहाड़ों की पगडंडियां भी नापी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।