Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में पांच साल की बच्‍ची के साथ दुष्कर्म, पड़ोस में टीवी देखने गई थी मासूम; तभी दिया घटना को अंजाम

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 08:03 PM (IST)

    लैंसडौन में एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची के परिवार ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है जिसके अनुसार 15 वर्षीय लड़के ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया जब वह उसके घर टीवी देखने गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता और आरोपी दोनों नेपाली मूल के हैं।

    Hero Image
    लैंसडौन में पांच वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म. Concept Photo

    संवाद सहयोगी, जागरण लैंसडौन। पर्यटन नगरी लैंसडौन में एक पांच वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित नाबालिग के स्वजनों की ओर से आरोपित के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।

    घटना तीन दिन पूर्व की है। नाबालिग की तबियत बिगड़ने पर जब उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए तो जांच के दौरान घटना का खुलासा हुआ। पीड़ित व आरोपित दोनों नाबालिग होने के साथ नेपााली मूल से जुडे है। पीड़ित के स्वजनों ने शनिवार की शाम पुलिस को तहरीर सौंपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहरीर में उन्होने आरोप लगाया कि आरोपित व उनका घर फोरेस्ट कॉलानी के निकट आमने-सामने है। तीन दिन पूर्व नाबालिग आरोपित 15 वर्षीय किशोर हाल निवासी निवासी मयूर होटल के पीछे के घर दोपहर में टीवी देखने गई थी। इस बीच आरोपित ने पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर दिया। घटना के दौरान पीड़ित व आरोपित दोनेां के स्वजन मजूदरी के कार्य से घर से बाहर गए थे।

    कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि घटना के बाद से नाबालिग की तबियत बिगड़ने लगी थी। इस दौरान नाबालिग को जांच के लिए कैंट चिकित्सालय ले गए। चिकित्सक ने जांच के दौरान पाया की नााबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ है।

    घटना का खुलासा होते ही पीड़ित के स्वजन भौचक्के रह गए। पीड़ित के स्वजनों की ओर से पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपित के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस की ओर से नाबालिग का मेडिकल जयहरीखाल स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में करवाया जा रहा है। जबकि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

    बता दें कि इससे पूर्व बीते सप्ताह जयहरीखाल के समखाल क्षेत्र में भी दिल्ली की एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। जिसका आरोपित अभी तक फरार चल रहा है।