Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Roads Update: पहाड़ी से सरका मलबा, आया बोल्डर, बंद हुआ कोटद्वार हाईवे

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 04:12 PM (IST)

    कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारिश के कारण यात्रा कठिन हो गई है। शनिवार को कोटद्वार से 7 किमी दूर पहाड़ी से मलबा आने से राजमार्ग एक घंटे बाधित रहा। दो साल से राजमार्ग की हालत खराब है खोह नदी में राजमार्ग का हिस्सा समा गया है। सिद्धबली मंदिर के पास पहले भी पत्थर गिरने से दुर्घटना हो चुकी है जिससे राहगीरों में डर का माहौल है।

    Hero Image
    कोटद्वार से करीब सात किमीटर आगे पहाड़ी से भारी मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण कोटद्वार। वर्षाकाल में कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग का सफर चुनौती बनता जा रहा है। जगह-जगह पहाड़ी से आ रहा मलबा व सड़क पर फैला कीचड़ वाहनों की राह में बाधा बन रहा है। शनिवार को कोटद्वार से करीब सात किमीटर आगे पहाड़ी से भारी मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। ऐसे में करीब एक घंटे तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रही। सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो वर्ष पूर्व से बदहाल राष्ट्रीय राजमार्ग की सरकारी सिस्टम ने कोई सुध नहीं ली। नतीजा, वर्षाकाल में हल्की वर्षा होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर चुनौती खड़ी कर रहा है। पांच से अधिक स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा खोह नदी में समा गया था। यही नहीं कई स्थानों पर पहाड़ी में बोल्डर अटके हुए थे।

    शनिवार दोपहर करीब बारह बजे सिद्धबली मंदिर से आगे वाले क्षेत्र में हुई बारिश के दौरान बरसाती रपटे से पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से बड़ी तादाद में मलबा सड़क पर आ गया। मलबे के साथ भारी बोल्डर भी सड़क में आ गए। गनीमत यह रही कि उस समय उक्त स्थान से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

    इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य सफर के दौरान राहगीरों की सांसे अटकी रहती हैं। करीब एक माह पूर्व सिद्धबली मंदिर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से एक बोल्डर मैक्स वाहन के ऊपर गिर गया था, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी जबकि सात अन्य घायल हुए। ऐसे में बदहाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कब दोबारा बड़ी दुर्घटना हो जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता।