Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खड़ा दीया अनुष्ठान: संतान की आस में पहुंचे 177 निसंतान दंपती, पौलेंड के पति-पत्‍नी भी कर रहे तप

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 07:15 PM (IST)

    Khada Diya Ritual श्रीनगर गढ़वाल के प्राचीन कमलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित खड़ा दीया पूजन अनुष्ठान में 177 निसंतान दंपतियों ने भाग लिया। संतान प्राप्ति की आस में देश-विदेश से आए इन दंपतियों ने रात भर दीए जलाकर भगवान शिव की स्तुति की। इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ मंदिर के महंत आशुतोष पुरी जी महाराज ने किया। मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर लंबी-लंबी कतार भी लगी रही।

    Hero Image
    Khada Diya Ritual: पोलैंड के रहने वाले दंपती भी शामिल। जागरण

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। Khada Diya Ritual: श्रीनगर के प्राचीन और पौराणिक कमलेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार को खड़ दीया पूजन अनुष्ठान में 177 निसंतान दंपती शामिल हुए। संतान प्राप्ति की कामना को लेकर निसंतान दंपती खड़ दीया पूजन में शामिल होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निसंतान दंपतियों के हाथों में दीया जला कर धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ किया

    कमलेश्वर महादेव मंदिर के महंत आशुतोष पुरी जी महाराज ने इन निसंतान दंपतियों के हाथों में दीया जलाकर इस धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रातभर जलते दीए के साथ खड़े रहकर भगवान शिव की स्तुति करते हुए यह निसंतान दंपती प्रात:काल कमलेश्वर महादेव मंदिर के महंत आशुतोष पुरी जी महाराज से श्रीफल प्राप्त करते हैं।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में पांच ग्लेशियर झील बेहद खतरनाक! विशेषज्ञों ने बताया-भीषण आपदा से बचने का प्‍लान

    बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचते हैं श्रद्धालु

    मंदिर परिसर में चतुर्दशी पर्व पर आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम को लेकर भी स्थानीय जनता के साथ ही समीपवर्ती क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं।

    श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में की गयी विशेष पूजा अर्चना

    गुरुवार प्रात: 9:43 बजे शुरू हुए चतुर्दशी पर्व अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गयी। श्रद्धालुओं ने 365 बत्तियां भगवान शिव को अर्पित करते हुए अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना भगवान कमलेश्वर महादेव से की। मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर लंबी-लंबी कतार भी लगी रही।

    यह भी पढ़ें- Badrinath Door Closing: प्रकिया जारी, पंच पूजा के‌ दूसरे दिन आदि केदारेश्वर व गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद

    पोलैंड के रहने वाले दंपती भी शामिल

    बैकुंठ चतुर्दशी मेला अवसर पर श्रीनगर के प्राचीन कमलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित खड़ दीया पूजन में गुरुवार को संतान प्राप्ति की कामना को लेकर 177 निसंतान दंपती शामिल हुए। जिसमें व्रोकला पोलैंड की रहने वाली क्लाउडिया स्टेफन अपने पति ग्रेजगोर्ज के साथ शामिल हुईं।

    रातभर जलते दीए के साथ खड़े रहते हुए भगवान शिव की स्तुति

    उन्होंने भी संतान प्राप्ति की कामना को लेकर रातभर जलते दीए के साथ खड़े रहते हुए भगवान शिव की स्तुति की। इस अवसर पर कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूरी रातभर अन्य श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन किए गए। खड़ दीया पूजन में दंपतियों के लिए मंदिर समिति द्वारा भोजन की व्यवस्था भी की गयी थी।

    यह भी पढ़ें- Dehradun Car Accident: 13 दिन पहले खरीदी थी कार, क्‍या पता था बन जाएगी छह दोस्तों का ''काल''?