केंद्रीय विद्यालय ने जारी की अधिसूचना, कमर कस लें पैरेंट्स; सोमवार से होंगे एडमिशन
Kendriya Vidyalaya Admissions 2025 कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025 - 26 के लिए कक्षा एक से पांच तक में प्रवेश सोमवार से शुरू हो गया है। विद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। प्रवेश की अंतिम तिथि 25 जून रखी गई है। आवेदन पत्र विद्यालय से प्राप्त कर जमा किए जा सकते हैं।
जागरण संवाददाता, कोटद्वार। कोटद्वार में खुले केंद्रीय विद्यालय में सोमवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रविवार को विद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। सोमवार से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा एक से पांच तक की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है। प्रवेश की अंतिम तिथि 25 जून रखी गई है।
बताते चलें कि बीती दस जून को केंद्रीय विद्यालय संगठन के संयुक्त आयुक्त (प्रशासन) दीपेश गहलोत ने कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय शुरू करने संबंधी आदेश जारी किए। साथ ही आदेश जारी होने के एक माह के भीतर शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा एक से पांच तक कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व, क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के दिशा-निर्देशन में प्रशासन ने मगनपुर में राजकीय इंटर कालेज कण्वघाटी के पंद्रह निष्प्रयोज्य कक्षा-कक्षों को केंद्रीय विद्यालय संचालन के लिए तैयार किया। दो दिन पूर्व ही यह कक्षा-कक्ष केंद्रीय विद्यालय संगठन को सौंपे गए।
इधर, रविवार को केंद्रीय विद्यालय कोटद्वार के प्राचार्य रमेश चंद्र शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना में विद्यालय में प्रवेश के लिए 16 जून से 25 जून तक की तिथि निर्धारित कर दी गई है। उक्त तिथियों में प्रात: नौ बजे से दोपहर एक बजे तक विद्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा किए जा सकते हैं।
कक्षा एक में प्रवेश के लिए आयु सीमा छह से आठ वर्ष, कक्षा दो के लिए सात से नौ वर्ष, कक्षा तीन के लिए आठ से दस वर्ष, कक्षा चार और पांच के लिए नौ से ग्यारह वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।